कर्ली बाल बनाते हैं आपको आकर्षक, इस तरह करें इनकी देखभाल
By: Ankur Wed, 09 Oct 2019 6:38:15
आपने अक्सर देखा होगा कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस कई बार अपने बालों को कर्ली लुक देती हैं जो कि उनको आकर्षक बनाने का काम करते हैं। कर्ली हेयर (Curly Hair) आपको खूबसूरत तो बनाते हैं लेकिन इनकी देखभाल अच्छे से करना थोडा मुश्किल होता हैं। ऐसे में आपको कुछ टिप्स (Beauty Tips) को जानने की जरूरत होती हैं जो कर्ली हेयर की अच्छे से देखभाल करते हुए उन्हें आकर्षक और चमकदार बनाए रखें। आज हम आपको इन्हीं टिप्स के बारे में बताने जा रहे है।
- बालों को शैंपू करके सुखाने के बाद स्टाइलिंग प्रौडक्ट्स या सीरम (Serum) का इस्तेमाल करें। इससे बाल सुलझे हुए रहेंगे, जिन्हें आप आसानी से मैनेज कर सकेंगी।
- कर्ली बालों को हाइड्रेटेड रखने के लिए शैंपू (Shampoo) के बाद कंडिशनर लगाना न भूलें। इससे आपके बालों की अंदर से कंडिशनिंग होगी।
- बालों को कंघी करते समय कर्लिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। बालों को सुखाने के लिए सौफ्ट कौटन टौवेल (Cotton Towel) यूज करें। सुखाते समय बालों को टौवेल से न रगड़े बल्कि बालों को कौटन टौवेल से पोंछते हुए सुखाएं।
- कर्ली बालों को सुलझाने के लिए हेयर ब्रश (Hair Brush) का इस्तेमाल न करें। इसकी बजाय मोटी कंघी से बाल झाड़ें। आसानी से कंघी करने के लिए बालों को हल्का गीला कर लें।