मेकअप के दौरान आजमाए ये टिप्स, टिकेगा लम्बे समय तक

By: Ankur Fri, 22 Nov 2019 4:48:16

मेकअप के दौरान आजमाए ये टिप्स, टिकेगा लम्बे समय तक

शादियों का सीजन चल रहा हैं और सभी इन समारोह में शामिल होने के लिए बेहतरीन दिखना पसंद करते हैं। खासतौर से लड़कियां शादी-समारोह में सुन्दर दिखने के लिए अच्छे पहनावे के साथ ही मेकअप का सहारा भी लेती हैं। लेकिन लड़कियों के साथ यह दिक्कत होती हैं कि उनका मेकअप लम्बे समय तक टिक नहीं पाता हैं जिस वजह से उन्हें बार-बार अपना मेकअप सही करना पड़ता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपका मेकअप लम्बे समय तक चलेगा। तो आइये जानते हैं उन मेकअप टिप्स के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,tips to makeup for a long time ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, लम्बे समय तक मेकअप टिकने के टिप्स

आईस क्यूब लगाएं

मेकअप करने से पहले 1-2 आईस क्यूब को 5 सेकेंड तक चेहरे पर रब करें। फिर चेहरे को टॉवल से साफ कर लें और फिर मेकअप करें। इससे चेहरे को फ्रैश लुक मिलेगी और मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। सर्दियों में बर्फ लगाना मुश्किल होता है लेकिन आप इसे कपड़ें में बांधकर लगाएं।

वॉटर प्रूफ हो आईज मेकअप

शिमरी और क्रीम आई लाइनर के बाद आंखों की खूबसूरती जरूर बढ़ जाती है लेकिन अगर वह वॉटर प्रूफ न हो तो ऐसा आपके लिए मुश्किल हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप आंखों के लिए वॉटर प्रूफ मेकअप ही चुनें।

मेकअप की लेबर रखें कम

फाऊंडेशन की मोटी परत लगाने से बचें। वह आपके स्किन पोर्स को ब्लॉक कर देता है। इसकी वजह से नमी वाले मौसम में मेकअप खराब हो जाता है। अगर आप इसका इस्तेमाल करना ही चाहती हैं तो बहुत लाइटवेट फाऊंडेशन का इस्तेमाल करें, जिससे आपकी स्किन सांस भी ले सकें।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,tips to makeup for a long time ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, लम्बे समय तक मेकअप टिकने के टिप्स

मिस्ट करें इस्तेमाल

स्किन को तरोताजा बनाए रखने के लिए मिस्ट स्प्रे का यूज करें। साथ ही इससे मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहता है। इनमें विटामिन सी, ग्रीन टी, फ्रूट वॉटर जैसे ऑप्शन मौजूद है, जो हर स्किन टाइप के लिए सही होते हैं।

डार्क लिपस्टिक न चुनें

चटकदार रंग वाले लिप कलर बहुत ही आकर्षक लगते हैं लेकिन अगर वह खराब हो जाए तो आपका लुक बिगड़ जाता है। ऐसे में डार्क लिपस्टिक न लगाएं। इसकी बजाए न्यूड, लाइट लिपस्टिव चुनें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि लिपस्टिक मैट में हो।

पाऊडर का करें इस्तेमाल

अगर हर बार आपका मस्कारा या काजल फैल जाता है तो आंखों के नीचे ट्रांसलूसेंट पाऊडर लगाएं। इसकी मदद से आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाने में मदद मिलेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com