आंखों के नीचे पड़े काले घेरे घटाते हैं चहरे का आकर्षण, छुटकारा पाने के लिए आजमाए ये उपाय

By: Ankur Tue, 26 Nov 2019 3:46:10

आंखों के नीचे पड़े काले घेरे घटाते हैं चहरे का आकर्षण, छुटकारा पाने के लिए आजमाए ये उपाय

आंखों की सुंदरता चहरे के आकर्षण को बढ़ाने का काम करती हैं। अक्सर देखा जाता हैं कि आंखों के नीचे काले घेरे पड़ने लग जाते हैं जो कि चहरे के आकर्षण में कमी लाते हैं। आंखों के नीचे बने ये काले घेरे नींद न आना, मानसिक तनाव, पोषक तत्वों की कमी होना या लम्बे समय तक लैपटॉप पर काम करने की वजह से होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आंखों के नीचे के काले घेरे आसानी से हटाए जा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

बादाम तेल
आंखों के आस पास की संवेदनशील त्‍वचा पर आप बादाम तेल लगा कर रात को सो सकती हैं। दूसरी सुबह ठंडे पानी से मुंह धो लें।

गुलाब जल
बंद आंखों पर गुलाब जल से भिगोई हुई रूई को आंखों पर रखें। ऐसा केवल 10 मिनट तक करें। ऐसा करने से आंखों के आस पास की त्‍वचा चमक उठेगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,dark circles under the eyes,home remedies,dark circles remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, आंखों के नीचे के काले घेरे, घरेलू उपचार, काले घेरे के उपाय

संतरे का रस और ग्‍लीसरीन

संतरे का रस और ग्‍लीसरीन को एक साथ मिला कर रोजाना आंखों और आस पास के एरिया पर लगाएं। यह बहुत ही प्रभावशाली है और डार्क सर्कल से निजात भी दिलाता है।

खीरा और आलू

खीरे या आलू को क्रश करके आंखो के ऊपर रखें। कुछ देर तक आंखें बंद रखने के बाद डार्क एरिया पर इसे हल्के-हल्के से घुमाएं। इससे आंखों के आसपास का थुलथुलापन कम होगा साथ ही कालापन भी घटेगा।

टमाटर का पेस्‍ट

1 टामटर लें, 1 चम्‍मच नींबू का रस और चुटकीभर बेसन और हल्‍दी ले कर मिक्‍सी में पीस लें। इस गाढे पेस्‍ट को अपनी आंखों के चारों ओर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। ऐसा हफ्ते में 3 बार जरुर करें।

ठंडी टी बैग

डार्क सर्कल्स पर प्रयोग किए गए ठंडे टी-बैग्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। टी-बैग्स में मौजूद तत्व टैनिन आंखों के आसपास की सूजन और छाई डार्कनेस को कम करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com