ये 4 मेकअप लुक्स बनाएंगे आपको आकर्षक, जरूर करें ट्राई
By: Ankur Tue, 25 Feb 2020 5:06:18
शादी-समारोह के सीजन के साथ ही पार्टी का सीजन भी हैं। सभी इनमें शामिल होना पसंद करते हैं और खुद की खूबसूरती दिखाना चाहते हैं। इसके लिए लड़कियां खुद को अच्छे से तैयार करना पसंद करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मेकअप लुक्स लेकर आए हैं जो आपको आकर्षक बनाने के साथ ही सबसे अलग भी दिखाएंगे। तो आइये जानते हैं इन मेकअप लुक्स ले बारे में।
आखिर कैसे आज भी 35 की लगती हैं रेखा, जानें उनके ब्यूटी सीक्रेट्स
चुकंदर से मिलेगी चहरे को खूबसूरती, जानें किस तरह करें इसका इस्तेमाल
ड्रेस से मैचिंग आई मेकअप
इन दिनों ड्रेस से मैचिंग आई मेकअप लुक भी काफी ट्रेंड में है। आप चाहें तो टीवी की सबसे फेमस और सेक्सी ऐक्ट्रेसेज में से एक निया शर्मा से टिप्स लेकर इस बार न्यू इयर पार्टी मेकअप आइडिया ले सकती हैं। ये देखिए निया ने कैसे ब्लू ड्रेस के साथ मैचिंग ब्लू आई मेकअप और पिंक ड्रेस से मैचिंग पिंक आई मेकअप कर रखा है।
शिमरी आइज संग रेड लिप्स
इन दिनों गोल्डन कलर का शिमरी आई शैडो वाला आई मेकअप और उसके साथ बोल्ड रेड लिपस्टिक का कॉम्बिनेशन एक ऐसा मेकअप लुक है जो हमेशा ही आपके लुक को इन्हैस करने का काम करता है। खासकर न्यू इयर पार्टी का मौका हो तो गोल्ड और रेड का यह कॉम्बो बेहतरीन लगता है।
मेटैलिक आइज विद ग्लॉसी लिप्स
ब्लू मेटैलिक आई मेकअप लुक को ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक या लिप ग्लॉस के साथ टीमअप कर मेकअप करें। यह भी न्यू इयर पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। हां इसके साथ एक्सट्रा शाइन के लिए हाइलाइटर को मिस न करें।
स्मोकी आइज
स्मोकी आइज- ये अब तक सबसे वर्सेटाइल मेकअप स्टाइल है। शादियों से लेकर पार्टी तक हर अकेजन पर यह मेकअप लुक हमेशा ही बेहतरीन लगता है और आप इसे ट्रडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। ध्यान रखें कि स्मोकी आई मेकअप करते वक्त लिपस्टिक का कलर बहुत डार्क न रहे। लाइट और सटल लिप कलर्स चुनें।