सांवले रंग की लडकियाँ अपनाए ये आईशैडो शेड्स, आएगा उनके रूप में निखार

By: Ankur Sat, 20 Oct 2018 11:21:53

सांवले रंग की लडकियाँ अपनाए ये आईशैडो शेड्स, आएगा उनके रूप में निखार

हर लड़की खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए मेकअप की मदद लेना पसंद करती हैं। इसके लिए लडकियाँ कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदती हैं। मेकअप में लडकियाँ खासतौर से अपनी आँखों को आकर्षक बनाने पर ध्यान देती हैं और इसके लिए वे कई चीजें जैसे मस्कारा, आईलाइनर,आईशैडो, काजल को काम में लेती हैं। लेकिन ये तभी अच्छे लगते हैं जब ये आपकी स्किन टोन के मुताबिक लगाए जाए। ऐसे में आज हम आपको सांवली स्किन की लड़कियों की आँखों को आकर्षक बनाने के लिए परफैक्ट आईशैडो शेड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इस बारे में।

beauty tips,eye shades,dark complexion,skin care tips,makeup tips,eyeshadow tips ,ब्यूटी टिप्स, आई शेड्स, सांवली रंग की लडकियों, त्वचा की देखभाल, मेकअप टिप्स, आईशैडो शेड्स, आईशैडो टिप्स

* गोल्डन शेड

सांवली रंग की लड़कियों की आंखों पर गोल्डन शेड बहुत अच्छा दिखता है। इसे लगाने से आंखे बोल्ड दिखती है और यह स्किन टोन पर पूरी तरह से मैच भी करता है।

beauty tips,eye shades,dark complexion,skin care tips,makeup tips,eyeshadow tips ,ब्यूटी टिप्स, आई शेड्स, सांवली रंग की लडकियों, त्वचा की देखभाल, मेकअप टिप्स, आईशैडो शेड्स, आईशैडो टिप्स

* कॉपर शेड

इस स्किन टोन की लड़कियों को कॉपर शेड लगाने से बिल्कुल भी झिझकना नहीं चाहिए। इसे आप ब्लैक या ब्राइट कलर के आउटफिट के साथ मैच करके लगा सकती हैं। नाइट मेकअप में यह शेड पूरी तरह से परफैक्ट है।

beauty tips,eye shades,dark complexion,skin care tips,makeup tips,eyeshadow tips ,ब्यूटी टिप्स, आई शेड्स, सांवली रंग की लडकियों, त्वचा की देखभाल, मेकअप टिप्स, आईशैडो शेड्स, आईशैडो टिप्स

* ब्रोंज शेड

ब्रोंज आईशैडो सांवली स्किन पर बहुत जंचता है। इसे आप एथनिक कपड़ों जैसे सूट या फिर स्कर्ट के साथ मैच कर सकती है। यह आपकी स्किन टोन से काफी मैच करेगा, इसे आप जरूर ट्राई करें।

beauty tips,eye shades,dark complexion,skin care tips,makeup tips,eyeshadow tips ,ब्यूटी टिप्स, आई शेड्स, सांवली रंग की लडकियों, त्वचा की देखभाल, मेकअप टिप्स, आईशैडो शेड्स, आईशैडो टिप्स

* बरगंडी शेड

बरगंडी शेड जरूरी नहीं है कि केवल फेयर स्किन पर जंचता है। यह डस्की स्किन टोन के लिए भी उतना ही अच्छा लगता है। इसलिए आप बी बरगंडी शेड को आप भी अपनी मेकअप किट में शामिल करें।



Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com