सिर को दिलाए जुओं से छुटकारा, आजमाए ये बेहतरीन नुस्खें

By: Ankur Mon, 11 May 2020 5:32:47

सिर को दिलाए जुओं से छुटकारा, आजमाए ये बेहतरीन नुस्खें

अक्सर देखा जाता हैं कि गर्मियों के इस मौसम में पसीने की वजह से बालों में खुजली होने लगती हैं और जुओं की समस्या होने लगती हैं। जूं एक परजीवी हैं जो बालों में लंबे समय तक रहते हैं और बालों की सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में बालों में खुजली और स्कैल्प की प्रॉब्लम उठती रहती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको सिर को जुओं से छुटकारा दिलाने के बेहतरीन नुस्खें बताने अज रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,lice remedies,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिन्दी में, घरेलू उपाय, जुओं से छुटकारा

जैतून का तेल

जैतून के तेल से जूं का दम घुटने लगता है और वह रोतों रात खत्‍म हो जाती हैं। लेकिन इसे रात भर बालों में लगाया जाना चाहिए। बालों में तेल लगाकर शावर कैप पहनने से ये घंटों तक सांस नहीं ले पातीं और मर जाती हैं। दूसरे दिन इन्‍हें सिर से निकालने के लिए कंघी करनी होगी।

नीम

जब सिर में ढेर सारी जुंए पड़ जाएं, तो एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक नीम की शक्ति पर भरोसा करें। एक कप नीम की पत्तियों को उबालें और पेस्ट बना लें। इसे अपने बालों पर लगाएं और 2 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर इसे गर्म पानी से अच्छी तरह से धो लें। नीम में एक प्रकार का कीटनाशक पाया जाता है, जो जूं को खोपड़ी पर प्रजनन करने से रोकता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,lice remedies,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिन्दी में, घरेलू उपाय, जुओं से छुटकारा

​एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर और नारियल तेल मिलाकर जूं को आराम से मारा जा सकता है। इसे लगाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर में 1 बड़ा चम्‍मच नारियल तेल मिलाएं। फिर अपने सिर को शावर कैप से ढंक लें और रातभर बालों को ऐसे ही रहने दें। सुबह में, अपने बालों को गर्म पानी से अच्छी तरह से धो लें। एक महीने के लिए इसे हर हफ्ते दो बार दोहराएं।

टी ट्री ऑयल

हर्बल टी ट्री ऑयल प्राकृतिक नसेक्‍टीसाइड है, जूं को जड़ से निकालने में मददकरता है। इस तेल को नारियल के तेल के साथ मिक्‍स करें और सिर पर अच्‍छी तरह से लगाएं। 2 घंटे के बाद अपने बाल शैंपू से धोकर कंघी से जूंओं को निकाल दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com