सर्दियों में चाहते है चहरे की रंगत, आजमाए ये 3 आसान तरीके
By: Ankur Wed, 01 Jan 2020 4:56:10
सर्दियों का कहर जा रही हैं और उत्तर भारत में तो सर्दी कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। यह सर्दी जितना शरीर के लिए हानिकारक हैं उतना ही आपकी त्वचा के लिए भी नुकसानदायक हैं। सर्दियों के इस मौसम में त्वचा के रूखेपन की वजह से इसकी रंगत खोने लगती हैं। ऐसे में महिलाओं की लापरवाही उनकी सुंदरता के लिए खतरा बन सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से सर्दियों के दिनों में भी आपकी त्वचा की चमक बनी रहे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
केला और शहद
पपीते के अलावा आप चाहें तो केले का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 2 टुकड़े केले में 1 टीस्पून शहद और कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
शहद और कच्चा दूध
अगर आपकी स्किन डल हो चुकी है तो हर रोज रात सोने से पहले 2 टीस्पून शहद में कच्चा दूध मिलाकर चेहरे की मसाज करें। इससे आपका चेहरा सॉफ्ट होगा साथ ही एक अलग चमक चेहरे पर देखने को मिलेगी। इस एक रुटीन को फॉलो करके आप इस बढ़ती ठंड में भी अपनी त्वचा को ग्लोइंग एंड हेल्दी बनाकर रख सकते हैं।
पपीता और कच्चा दूध
चेहरे को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए पपीता और कच्चे दूध से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। पपीता वैसे भी सीजनल फ्रूट है। 1 टुकड़े पपीते को कटोरी में मैश कर लें, 1 टीस्पून शहद और जरुरत अनुसार कच्चा दूध मिलाकर एक पैक तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे पर 5 मिनट तक अप्लाई करें। पैक जब सख जाए तो हल्के गुनगुने पानी के साथ चेहरा धो लें।