Rose Day Special : गुलाब से मिलेगा चहरे को गुलाबी निखार, जानें तरीका
By: Ankur Fri, 07 Feb 2020 2:16:31
आज वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी हैं और इसका पहला दिन Rose Day से बनाया जाता हैं। कपल एक-दूसरे को गुलाब देकर अपना प्यार जताते हैं। आज एक लिए लड़कियां खूबसूरत दिखना पसंद करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए इस रोज डे पर गुलाबी निखार पाने के लिए 'ओट्स ऐंड रोज फेस पैक' से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। यह आपकी स्किन को क्लीन करने का काम करता है। इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है और डेड सेल्स हटाने में मदद मिलती है। इसके लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियां, गुलाब जल, 2 से 3 चम्मच ओट्स और 4 से 5 चम्मच दूध की जरूरत पड़ेगी।
कैसे बनाएं और कैसे लगाएं?
ओट्स और गुलाब की पंखुड़ियों को करीब 20 मिनट के लिए गुलाबजल में भिगोकर रख दें। अब इन्हें अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और 20 मिनट के लिए फेस पर लगा लें। जब फेस पैक सूखने लगे तो कॉटन की मदद से चेहरे पर दूध अप्लाई करें। इससे चेहरे पर लगा पैक एक बार फिर सॉफ्ट हो जाएगा। अब आप इससे 5 मिनट तक फेस पर स्क्रब करें।
कैसे आएगा ग्लो?
ओट्स फेस पैक से 5 मिनट स्क्रब करने के बाद आप अपने चेहरे और गर्दन को ताजे पानी से धो लें। कॉटन के कपड़े से चेहरा और नेक पोंछने के बाद आप रुई का एक अलग फोहा लेकर उसे गुलाबजल में भिगो लें। अब इस फोहे को हल्के हाथों से 5 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन की स्किन पर रब करें। यह आपके लिए टोनर का काम करेगा।