लड़कियों की सुंदरता में कमी लाते हैं अपर लिप्स के अनचाहे बाल, आजमाए ये घरेलू नुस्खें

By: Ankur Tue, 28 Jan 2020 6:29:08

लड़कियों की सुंदरता में कमी लाते हैं अपर लिप्स के अनचाहे बाल, आजमाए ये घरेलू नुस्खें

आपने यह तो सुना ही होगा कि मूंछे मर्दों की शान होती हैं जिसे वे अपने हाथों से ताव देते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि वे ही मूंछे लड़कियों के चहरे पर दिखाई दे तो कैसा लगेगा। यह कई लड़कियों के साथ होता भी हैं कि उनके अपर लिप्स पर अनचाहे बाल आते हैं जो उनकी सुंदरता में कमी लाते हैं। फिर इसके पीछे चाहे हार्मोनल या आनुवांशिक कारण कुछ भी हो। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से अपर लिप्स के अनचाहे बाल से निजात पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

नींबू और चीनी

एक कटोरी में नींबू का रस लें और उसमें चीनी मिलाएं और इसको गाढ़ा हाने तक चलाते रहें।जब यह चासनी की तरह बन जाए, तो आप इसे अपने अपर लिप्स पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक रहने दें। बाद में हल्के हाथों से मालिश करते हुए चेहरे को पानी से धो लें। आप ऐसा हर दूसरे या तीसरे दिन करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,remove upper lips hair,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, अपर लिप्स के अनचाहे बाल, खूबसूरत चेहरा

हल्दी, दही और बेसन का कमाल

इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच दही, एक चम्मच बेसन और 2 चुटकी हल्दी डालें। अब इसे अच्छे से मिलाएं और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने अपर लिप्स पर लगा लगाएं और हल्के हाथों से रब करें। 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर धीरे-धीरे से रब करके ठंडे पानी से धो लें।

हल्दी और कच्चा पपीता

इसके लिए आप कच्चे पपीते के कुछ टुकड़े लें और उन्हें पीस लें। अब आप इसमें चुटकीभर हल्दी डालें और इस पेस्ट को अच्छे से मिला लें। अब आप इस पेस्ट को अपने अपर लिप पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए सूखने दें। सूखने के बाद आप स्क्रबिंग करते हुए इसे साफ कर लें। आप सप्ताह में एक बार भी इसका इस्तेमाल करेंगे, तो असर नजर आएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com