मेकअप से मिलेगी आपके चहरे को खूबसूरती, जानें कैसे होगा यह कमाल
By: Ankur Wed, 05 Feb 2020 6:40:49
शादी-समारोह का सीजन जारी हैं और इसमें शामिल होने के लिए महिलाएं खुद को अच्छे से तैयार करती हैं। इसके लिए महिलाएं मेकअप की मदद लेती हैं और अपने रूप को संवारने का काम करती हैं। मेकअप की मदद से चहरे का आकर्षण बढ़ाया जा सकता हैं लेकिन जरूरी हैं कि इसका सही तरीका पता हो। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको खूबसूरत चेहरा मिलेगा।
- अगर किसी की आंखें छोटी है और आई लाइनर लगाने के बाद चेहरा खूबसूरत नहीं नजर आता है तो जरूरत है कि आप आई लाइनर लगाने के तरीके को बदलें। काले लाइनर की जगह पर सफेद आई पेंसिल का इस्तेमाल करें। इससे आपकी आंखें बड़ी नजर आएंगी। इसके साथ ही आई लाइनर को बहुत ही पतला लगाएं। ऐसा करने से उसकी आंखें बड़ी और खूबसूरत नजर आएंगी।
- अगर किसी के होंठ बड़े और मोटे होते तो लिपस्टिक लगाने के लिए परेशान न हो। डार्क शेड की मैट लिपस्टिक चुनें। साथ ही लिपस्टिक लगाने से पहले लिप पेंसिल से होठों को थोड़ा सा अंदर की तरफ से आउटलाइन कर लें और फिर लिपस्टिक को अप्लाई करें।
- बहुत सी लड़कियों का माथा बड़ा होता है जिससे चेहरा थोड़ा अजीब नजर आता है। ऐसे में जरूरत है कि आप हेयर स्टाइल को बदलें। माथा छुपाने के लिए फ्रिंज या फ्लिक्स कट हेयर स्टाइल ट्राई करनी चाहिए।
- अगर किसी की नाक चौड़ी हो तो मेकअप करते समय कलर कांप्लेक्शन से एक शेड गाढ़े रंग से नाक की कंटोरिंग करें। इससे नाक पतली नजर आएगी। नाक की तरह चिक बोंस को भी पतला दिखाया जा सकता है।