आपकी त्वचा को जवां बनाएंगे टमाटर से बने ये 5 बेहतरीन फेसपैक

By: Ankur Tue, 29 Sept 2020 2:36:16

आपकी त्वचा को जवां बनाएंगे टमाटर से बने ये 5 बेहतरीन फेसपैक

सुंदर व जवां त्वचा हर महिला की चाहत होती हैं जिसे पाने के लिए वे कई उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं और पार्लर के चक्कर लगाती हैं। लेकिन यह बेहद खर्चीला होता हैं और केमिकल युक्त उत्पादों की वजह से त्वचा के लिए नुकसानदायक भी हो सकता हैं। ऐसे में आप चाहे तो घर पर प्राकृतिक तरीकों की मदद से सस्ते में बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के निखरी और आकर्षक त्वचा को पा सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए पोषक तत्व और एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर टमाटर के कुछ बेहतरीन फेसपैक लेकर आए हैं जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर कर साफ और निखरी त्वचा दिलाने में मदद करते है।

टमाटर और खीरा

एक कटोरी में 2 बड़़े चम्मच खीरे का रस, 1-1 बड़ा चम्मच शहद और टमाटर का रस डालकर मिक्स करें। तैयार मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर 15-20 मिनट तक लगाकर गुनगुने पानी से साफ कर लें। यह पैक आपकी सनटैन की परेशानी दूर कर चेहरे पर ब्लीच की तरह काम करेगा। ऐसे में चेहरा सुंदर व ग्लोइंग नजर आएगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,tomato face pack,beauty by tomato,skincare tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, टमाटर से खूबसूरती, टमाटर के फेसपैक, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

टमाटर और जैतून का तेल

सबसे पहले 1 कटा टमाटर और 1 बड़ा चम्मच जैतून को मिक्सी में डालकर स्मूद सा पेस्ट तैयार करें। फिर इसे चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाए। उसके बाद इसे सूखने या 15- 20 तक लगा रहने दें। बाद में इसे दोबारा हल्के हाथों से मसाज करते हुए उतारे और गुनगुने पानी से साफ कर लें। इस फेसैपक से त्वचा को गहराई से पोषण मिलने के साथ नमी मिलेगी। दाग- धब्बे, झाइयों, झुर्रियों व एलर्जी की परेशानी दूर हो चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। स्किन कई गुणा जवां नजर आती है।

टमाटर और चंदन पाउडर

एक कटोरी में आधा कसा हुआ टमाटर, 1 चम्मच चंदन पाउडर और चुटकीभर हल्की मिक्स करें। फिर इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। 15- 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें। औषधीय गुणों से भरपूर इस फेसपैक को लगाने से पिपंल्स, दाग- धब्बे, झाइयों, झुर्रियों, सनटैन, जलन आदि की परेशानी दूर हो चेहरा नेचुरली ग्लो करता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,tomato face pack,beauty by tomato,skincare tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, टमाटर से खूबसूरती, टमाटर के फेसपैक, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

टमाटर और दही

सबसे पहले मिक्सी में 1-1 बड़ा चम्मच दही, नींबू का रस और 1 मीडियम साइस का टमाटर काट कर डालें। फिर इनका मिक्सी में स्मूद का पेस्ट तैयार करें। तैयार फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर करीब 2 मिनट तक लगाने के बाद इसे ताजे पानी से साफ कर लें। यह पैक चेहरे पर पड़े दगा- धब्बे, झुर्रियों, झाइयों को दूर कर ढीली त्वचा में कसाव डालेगा। साथ ही ड्राई स्किन की परेशानी दूर हो त्वचा में नमी बरकरार रखने में मदद मिलेगी।

टमाटर और एलोवेरा

एक कटोरी में 2-2 चम्मच कसा हुआ टमाटर और एलोवेरा जेल मिलाए। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर15 मिनट या सूखने तक लगाएं। बाद में इसे ठंडे पानी से साफ कर लें। इससे स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर होने के साथ जलन, खुजली व सनटैन की परेशानी से भी राहत मिलेगी। इसके अलावा आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों को दूर करने में यह पैक काफी फायदेमंद होता है।

ये भी पढ़े :

# जानें घर पर ही फेशियल करने का स्टेप-बॉय-स्टेप तरीका, चेहरे को मिलेगा प्राकृतिक निखार

# इन आसान उपायों से निखारें काली पड़ी कोहनियां, आजमाते ही दिखने लगेगा असर

# कहीं आप भी तो नहीं मानती खूबसूरती पाने से जुड़े इन भ्रम को सच, जानें और लाए बदलाव

# इन तरीकों से और अधिक ऑयली हो जाती हैं आपकी त्वचा, स्किन केयर रूटीन में करें ये बदलाव

# महिला हों या पुरुष, झड़ते बालों का कारण बन रही ये 6 चीजें, संभलने में ही समझदारी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com