मेकअप से पहले इस तरह करें अपनी स्किन को तैयार, फॉलो करें टिप्स

By: Ankur Mon, 27 Apr 2020 5:04:06

मेकअप से पहले इस तरह करें अपनी स्किन को तैयार, फॉलो करें टिप्स

मेकअप करना हर महिला को पसंद होता हैं क्योंकि इससे उनकी खूबसूरती में इजाफा होता हैं और उनका आकर्षण बढ़ता हैं। लेकिन इसके लिए यह जानना भी जरूरी हैं कि मेकअप से पहले आपको अपनी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करना पड़ता हैं अन्यथा मेकअप के कुछ समय बाद आपको परेशानी उठानी पड़ती हैं। इस गलती की वजह से आपको वह ग्लो नहीं मिलता, जो वास्तव में मिलना चाहिए। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में जो मेकअप से पहले आपको जरूर आजमाने चाहिए।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,skin care tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

फेस वॉश

जब मेकअप के लिए स्किन को रेडी करने की बात होती है तो यह जरूरी है कि आप सबसे पहले अपने फेस को वॉश करें। दरअसल, फेस वॉश करने से स्किन में मौजूद किसी भी तरह की गंदगी व ऑयल बाहर निकल जाता है, जिससे आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करती है। ऐसे में आपके द्वारा किया हुआ मेकअप भी ग्लो करेगी। वहीं अगर आप डल स्किन पर मेकअप अप्लाई करेंगी तो आपका फेस डार्क व डल नजर आएगा।

बर्फ का इस्तेमाल

अगर आप मेकअप से पहले किसी रूमाल या पतले कपड़े में बर्फ लपेटकर उसे अपनी स्किन पर रब करती हैं तो इससे आपको कई फायदे होते हैं। सबसे पहले तो इससे चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और आपके चेहरे पर गजब का ग्लो आता है। इतना ही नहीं, यह आपकी थकी हुई आंखों को सूदिंग इफेक्ट देता है। इसके अलावा बर्फ के इस्तेमाल से आप अपने मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग भी बना सकती हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,skin care tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र

चूंकि फेस वॉश करने के बाद आपकी स्किन का नेचुरल ऑयल भी निकल जाता है, इसलिए स्किन को हाइड्रेट करना बेहद जरूरी होता है। अन्यथा इससे आपका मेकअप भी क्रैक्ड नजर आता है। खासतौर से, अगर आपकी त्वचा शुष्क है तो आपको हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

लिप को करें प्रिपेयर

जब मेकअप के लिए स्किन को प्रीपेयर करने की बात हो रही है तो आपको अपने लिप्स को भी नहीं भूलना चाहिए। अगर आपके लिप्स रूखे हैं तो आपको लिपस्टिक से पहले अपने लिप्स को रेडी करना होगा। इसके लिए पहले आप ऑलिव ऑयल व चीनी की मदद से स्क्रब बनाकर पहले अपने लिप्स को एक्सफोलिएट करें, ताकि आपके लिप्स से डेड स्किन सेल्स निकल जाएं और वह स्मूद हो जाएं। इसके बाद आप लिप्स को हाइड्रेट करने के लिए लिप बाम को होंठों पर लगाएं और पांच से दस मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com