इन टिप्स को अपनाकर आप भी आसानी से कर सकतें है अपनी दाढ़ी की देखबाल

By: Ankur Wed, 22 Nov 2017 6:00:44

इन टिप्स को अपनाकर आप भी आसानी से कर सकतें है अपनी दाढ़ी की देखबाल

दाढी और मूंछ मर्द की मर्दानगी की पहचान है। लेकिन समय के साथ-साथ यह पुरूषों के चेहरे पर से लुप्त होती चली गई। अतः परूष स्वयं को कलीन शेवड रखना ज्यादा पसंद करने लगे। हांलांकि हर आदमी के बस की ये बात नहीं है कि वो दाढ़ी रखें और अगर रख भी ले तो उसकी देखभाल कैसे करे। अगर आप लंबी दाढ़ी रखते हैं तो आपको खास तरह की देखभाल की जरूरत भी पड़ती है। ऐसा न होने पर उसमें कई तरह की दिक्कतें देखने को मिलती है जैसे दाढ़ी वाली त्वचा पर खुजली होना, दाढ़ी का जरूरत से ज्यादा कठोर हो जाती है। इन दिक्कतों से बचने के लिए जरुरी है कि आप अपनी दाढ़ी की ठीक से देखभाल करें। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी दाढ़ी की देखभाल अच्छे से कर सकें।

* साबुन का इस्तेमाल ना करें :

अक्सर पुरूष चेहरे पर इस्तेमाल किए जाने वाले साबुन से ही अपनी दाढी को धो लेते हैं। साबुन में मौजूद तत्व आपकी दाढी को खुरदरा व रूखा बना सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप साबुन के बजाय शैंपू का उपयोग करें।

* करें शैम्पू :

अगर आप दाढ़ी पर शैम्पू के इस्तेमाल को लेकर कंन्फ्यूज़्ड हैं तो आपको बता दें कि दाढ़ी पर शैम्पू लगाना काफी अच्छा होता है। हां, लेकिन ऐसा रोज़ करना सही नहीं होगा। इसे हफ्ते में एक बार लगाएं। आपके बालों की तरह ही दाढ़ी को भी उतनी ही सफाई की ज़रूरत होती है।

beard,beard care,beauty tips,beauty care,beauty ,दाढ़ी

* कंडीशनर का इस्तेमाल करें :

जिस तरह से आप अपने बालों पर कंडीशनर का प्रयोग करते हैं उसी तरह से इसका उपयोग अपनी दाढ़ी के बालों के लिए भी करें। दाढ़ी के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले कंडीशनर आज कल बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं। इसका प्रयोग करने से आपके दाढ़ी के बालों में नमी रहेगी और साथ ही साथ इसके नियमित प्रयोग से दाढ़ी के बालों को हल्का किया जा सकता है।

* मसाज भी है फायदेमंद :

दाढ़ी को पोषण देने के लिए और इसे तेजी से बढ़ने में मदद करने के लिए आपको कुछ तेल के जरिए चेहरे की मसाज करनी होगी। इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। चेहरे की बाल को बढ़ाने के लिये आंवले का तेल से चेहरे की मालिश करना एक अच्छा विकल्प है। आंवले की तेल से रोजाना अपने चेहरे की 20 मिनट तक मसाज करें और फिर उसे ठंडे पानी से धो लें। आंवले के तेल के साथ सरसों की पत्ती को मिलाकर भी मसाज की जा सकती है। ऐसा सप्ताह में 3 या 4 बार करने से आप घनी दाढी पा सकते हैं।

* तेल का इस्तेमाल करें :

दाढ़ी की कोमलता को बढ़ाने के लिए जरुरी है कि आप दाढ़ी के बालों में तेल लगाना ना भूलें। आप नारियल तेल, बादाम का तेल, ऑलिव ऑइल का प्रयोग कर सकते हैं। नारियल का तेल दाढ़ी के साथ-साथ फेस की नमी को बनाये रखता है। बादाम के तेल से काफी हद तक दाढ़ी को कोमल बनाया जा सकता है। इन तेलों को 25 से 30 मिनट तक लगाकर रखें और उसके बाद उसे धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com