इन बातों का ख्याल रख करें ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज, चिपचिपेपन से मिलेगी आजादी

By: Ankur Sat, 04 July 2020 7:10:07

इन बातों का ख्याल रख करें ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज, चिपचिपेपन से मिलेगी आजादी

ऑयली स्किन वाली महिलाओं को गर्मियों के दिनों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, खासतौर से चिपचिपेपन की समस्या पनपती है। ऐसे में महिलाएं बिना सोचे-समझे कोई सा भी मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करने लगती हैं जो कि उनकी त्वचा को और भी ऑयली व चिपचिपी दिखाने लगता हैं। ऐसे में आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती हैं ताकि चिपचिपेपन से छुटकारा पाया जा सकें। तो आइये जानते हैं ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

ऑयली स्किन मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल

स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, अधिकतर ऑयली स्किन की महिलाओं का चेहरा मॉइश्चराइजर लगाने के बाद ग्रीसी इसलिए नजर आता है, क्योंकि वह किसी भी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने लग जाती है। जिससे उनका चेहरा चिपचिपा हो जाता है। बेहतर होगा कि आप ऐसे मॉइश्चराइजर को चुनें, जो खासतौर से ऑयली स्किन के लिए बनाया गया हो। दरअसल, ऑयली स्किन के लिए बनाए गए मॉइश्चराइजर मुख्य रूप से वाटर या जेल बेस्ड होते हैं। साथ ही वह लाइटवेट होते हैं, जो आपकी स्किन पर बिल्कुल भी हैवी नहीं होते।

beauty tips,beauty tips in hindi,moisturizing oily skin,oily skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, ऑयली स्किन की देखभाल, ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज

ऑयल फ्री फार्मूला

स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, ऑयली स्किन की महिलाओं को ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसलिए, जब भी आप मॉइश्चराइजर को चुनें, तो उसके लेबल को जरूर चेक करें। आप ऐसे मॉइश्चराइज से बचें, जिनमें कोकोनट ऑयल, शिया बटर, लिनोलेइक एसिड, मिनरल ऑयल, लॉरिक एसिड, स्टीराइल अल्कोहल जैसे तत्व मौजूद हों।

स्किन को करें तैयार

अगर आप चाहती हैं कि मॉइश्चराइजर लगाने के बाद आपकी स्किन ऑयली व ग्रीसी नजर ना आए तो ऐसे में जरूरी है कि पहले आप अपनी स्किन को रेडी करें। स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, टोनर स्किन केयर रूटीन के लिए बेहद जरूरी है। खासतौर से, टोनर ऑयली स्किन से अधिक ऑयल को हटाकर पोर्स को टाइटन करते हैं और आपकी त्वचा को मॉइश्चराइजर को बेहतर तरीके से अब्जार्ब करने के लिए तैयार करते हैं। इसलिए मॉइश्चराइजर अप्लाई करने से पहले अल्कोहल फ्री टोनर को स्किन पर जरूर लगाएं।

स्किन केयर मिसटेक्स से बचें

कई बार महिलाएं ऑयली स्किन के लिए मॉइश्चराइजर को ही जिम्मेदार ठहराती हैं, जबकि ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं है। कभी−कभी स्किन केयर से जुड़ी मिसटेक्स भी आपकी स्किन को ग्रीसी बनाती है। मसलन, आपको यह पता होना चाहिए कि आपको स्किन केयर प्रॉडक्ट को किस तरह अप्लाई करना है। इसके अलावा स्किन केयर प्रॉडक्ट लगाने के बाद स्किन को रगड़ने से बचें, बल्कि सर्कुलर मोशन में हल्के से मसाज करते हुए प्रॉडक्ट को लगाएं।

ये भी पढ़े :

# गर्मियों में ये मेकअप टिप्स आपकी कॉम्बिनेशन स्किन को देंगे आकर्षक लुक

# इन घरेलू उपायों से मिलेगी बेदाग़ त्वचा, मुंहासों का होगा खात्मा

# स्ट्रेच मार्क्स को छुपाएं मेकअप की मदद से, आजमाए ये ट्रिक्स

# मानसून में इस तरह करें मेकअप, लंबे समय तक देगा ग्लैमरस लुक

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com