इन टिप्स की मदद से बनाए कटी-फटी एड़ियों को मुलायम, जल्द दिखेगा असर

By: Ankur Fri, 03 Jan 2020 4:53:45

इन टिप्स की मदद से बनाए कटी-फटी एड़ियों को मुलायम, जल्द दिखेगा असर

सर्दियों के इस मौसम में त्वचा के रूखेपन की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। इन्हीं में से एक हैं फटी एडियों की समस्या। जी हां, सर्दियों के मौसम में एडियों की समस्या पनपती ही है और दरारें पड़ना शुरू हो जाती हैं जो कि समय के साथ बढती रहती हैं। ऐसे में इस पर जल्द ध्यान दिया जाना बहुत जरूरी हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से कटी-फटी एड़ियों को मुलायम बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

तेल

पैरों की रुखी त्वचा को निकालने के लिए उसे कभी-भी कैंची से न काटें। इससे आपकी अतिरिक्त त्वचा निकल सकती जिससे आपको काफी दर्द होगी और किसी न किसी तरह का संक्रमण होने की भी आशंका होती है। इसकी जगह पर तेल से मालिश कर उसे हल्के हाथों से रगड़े। इससे कठोर त्वचा नर्म हो जाएगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,cracked heel,cracked heel remedies,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, एडियों के फटने के उपचार, घरेलू उपचार, एडियों की सुंदरता

चीनी

एक चम्मच सूरजमुखी के तेल में 2 चम्मच चीनी मिलाकर हल्के हाथों से पैरों पर रगड़े। ऐसा करने से पैरों पर जमी धूल और मिट्टी साफ होगी और पैर नर्म बने रहेंगे।

गर्म पानी

सर्दी के मौसम में रात को सोने पहले पैरों को गर्म में कुछ देर के डुबो कर रखें। उसके बाद पैरों को साफ करें क्रीम लगा कर सो जाएं। इससे पैर मुलायम बने रहेंगे। आप इसमें 3 चम्मच नमक और सुहागा भी डाल सकते है। इससे पैरों की थकान दूर होगी और उन पर जमी धूल-मिट्टी भी उतर जाएगी।

नींबू

पैरों की समस्या को दूर करने और उन्हें नर्म रखने के लिए उस पर नींबू घिसे। इसके बाद पैरों को एक कप नमक मिले गर्म पानी के टब में रखें। इसे हफ्ते में कम से कम 1 बार जरुर करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com