इन ब्यूटी टिप्स कि मदद से अपनी सेल्फी को बनाये और भी खूबसूरत

By: Kratika Fri, 13 Apr 2018 12:59:21

इन ब्यूटी टिप्स कि मदद से अपनी सेल्फी को बनाये और भी खूबसूरत

सेल्फी का भूत आज के समय में हर किसी पर देखा जा सकता हैं। जिसे देखो वह अपना हाथ ऊपर करके सेल्फी लेता रहता हैं। इतना हाथ ऊपर तो हमने स्कूल में पनिशमेंट के समय भी नहीं किया होगा। आप कहीं भी हो सेल्फी तो बनती ही हैं। लेकिन जरूरी नहीं है हर बार आपकी सेल्फी अच्छी ही आए। माना कि कैमरा अपना काम करेगा लेकिन इसके लिए आपको थोड़े एफर्ट अपनी तरफ से भी करने पड़ेंगे। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपकी सेल्फी में चार चाँद लगाये। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

* हल्का मेकअप करें :यदि आप कहीं बाहर है और सेल्फी लेने की सोच रही है तो आप ऐसे में इस बात का ध्यान जरुर रखें की प्राकृतिक लाइट में हमारी सेल्फी में अपने आप ही एक ग्लो दिखने लगता है। तो अच्छा होगा कि आप जितना हो सके अपना मेकअप हल्का ही रखें। ऐसे अवसर पर आप अपनी आंखों मे काजल लगा कर भी अपनी सेल्फी को अच्छा दिखा सकती है। इतना ही नही आप हल्का सा फाउंडेशन, ट्रान्सलेट पाउडर व ब्लशर का भी प्रयोग कर सकती है।

selfie,beauty tips,tips for taking selfie ,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स,आसान ब्यूटी टिप्स,चेहरे पर खूबसूरती लाने के उपाय

* आंखो का करें मेकअप : सेल्फी में लेते समय अक्सर ही आपकी आंखे काफी हाईलाइट होती है। तो ऐसे में उन्हें खूबसूरत तो दिखाना बनता ही है। ऐसे में आप अपनी आखों को खूबसूरत दिखाने के लिए आईब्रो पेंसिल का प्रयोग कर सकती है। लेकिन आईब्रो पेंसिल का प्रयोग करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि वो ज्यादा डार्क शेड की ना हो।

* लिपस्टिक का शेड रखें कम : अक्सर लड़कियां सेल्फी लेते समय काफी गहरे रंग की लिपस्टिक का प्रयोग करती है जीसके कारण भी उनकी सेल्फी अच्छी नही आती है। तो अच्छा होगा की आप सेल्फी लेते समय किसी हल्के रंग का ही प्रयोग करें जैसे की हल्का गुलाबी या जो भी रंग आपको पसंद है। इससे सेल्फी लेते समय आपके लिप्स काफी अच्छे लगेंगे।

* मुस्कान पर दें ध्यान
: अगर आप चेहरे पर एक मुस्कुराहट रखते हुए सेल्फी लेंगी तो वो बहुत अच्छीही आएगी पर स्माइल करते समय इस बात का भी ध्यान रखें की आपकी ये मुस्कुराहट नेचुरल ही लगे कई बार लोग एक फेक स्माइल बना लेते है जिसके कारण उनकी सेल्फी अच्छी नही आती है।

* अवसर का रखें ध्यान :
सेल्फी लेते समय इस बात का भी ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि आप सेल्फी किस मौके के लिए ले रही है। इतना ही नहीं आप कहां है इस बात का भी ध्यान रखे। मान लिजीए की आप कॉलेज या फिर किसी पार्क में है तो ऐसे मे आप जितना हो सके हल्का ही मेकअप रखें तो अच्छा होगा क्योंकि इससे आपकी सेल्फी अच्छी लगेगी। इतना ही नहीं अगर दोस्तों के साथ मिलकर सेल्फी ले रही है तो भी लाइट का ध्यान रखें क्योंकि अगर आप कम लाइट में सेल्फी लेंगी तो वो कभी भी अच्छी नहीं आएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com