होने जा रही शादी के लिए तैयार, भूलकर भी न करें मेकअप से जुड़ी ये गलतियां
By: Ankur Wed, 15 Jan 2020 6:11:30
शादियों का सीजन फिर से आ चुका है और चारों तरफ इसकी रौनक देखी जा सकती हैं। किसी भी लड़की के लिए उसकी शादी का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता हैं जिसमें वह खूबसूरत दिखना चाहती हैं। इस खूबसूरती को पाने के लिए लड़कियां मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि लड़कियां मेकअप के दौरान कुछ गलतियां कर बैठती हैं जो उनके लुक को खराब करती हैं। आइए जानते हैं शादी के दिन परफेक्ट लुक पाने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
3-5 सप्ताह पहले मेकअप ट्रायल लें
शादी से पहले मेकअप ट्रायल जरूर लेना चाहिए। इससे यह पता चलता है कि आपके चेहरे पर किस तरह का मेकअप अच्छा लगेगा। यही नहीं इसके अलावा मेकअप ट्रायल लेने से आप भी यह कल्पना कर पाएंगी कि आप शादी में कैसी लगेंगी।
चेहरे के बाल हटाना
शादी से पहले चेहरे पर वैक्सिंग हो या थ्रेडिंग दोनों नहीं करनी चाहिए। यह रैशिज, रेडनेस और कट्स से बचने में मदद करता है। शादी से पहले पार्लर जरूर बुक करवाएं। इससे आपके चेहरा शादी के दिन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
सनस्क्रीन न लगाएं
शादी के दिन सनस्क्रीन नहीं लगाना चाहिए। अगर आप शादी के दिन सनस्क्रीन लगाएंगी तो आपका चेहरा कैमरे के फ्लैश से अधिक सफेद दिख सकता है। सनस्क्रीन लगाने से चेहरे में चिपचिपापन और चिकनाहट आ सकती है।
अपनी आंखो का बेहतरीन मेकअप करें
आपका आई मेकअप आपके पूरे लुक को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। किसी भी मेकअप में आंखो का मेकअप अच्छा होना बेहद जरूरी है, इसलिए आपके आंखों का मेकअप ऐसा होना चाहिए जिससे की आपका लुक और बेहतर हो।
ब्रो बोन को हाइलाइट करें
ब्रो बोन को हाइलाइट करना बेहद जरूरी है। अपनी आंखो को पॉप करने के लिए अपनी भौंह की हड्डियों पर हाइलाइटर लगाएं और अपने लुक को पूरा करें।