गुलाब की पंखुड़ियों से बना यह खास टोनर देगा चेहरे को ताजगी

By: Ankur Sat, 18 July 2020 7:45:09

गुलाब की पंखुड़ियों से बना यह खास टोनर देगा चेहरे को ताजगी

गर्मियों के इन दिनों में धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से चेहरा मुरझाने लगता है और इसकी चमक खोने लगती हैं। ऐसे में चहरे को जरूरत होती हैं हाइड्रेट करने की ताकि यह चमकदार और तरोताजा बना रहे। ऐसे में आपकी मदद कर सजता हैं टोनर जिसका इस्तेमाल कर त्वचा को गर्मी और टैन से बचाने के लिए किया जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए गुलाब की पंखुड़ियों से बना खास टोनर लेकर आए हैं जो चेहरे को ताजगी प्रदान करेगा। तो आइये जानते हैं इसे बनाने के तरीके के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,rose petals toner,skincare tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, गुलाब का टोनर, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

- ताजी गुलाब की पंखुड़ियां या फिर सूखे गुलाब की पंखुड़ियां ले लें।

- 1 कप डिस्टिल्ड पानी ले लें।

- अब ताज़ा गुलाब से मिस्ट बनाने के लिए, बस 15 मिनट के लिए गुलाब की पंखुड़ियों और पानी को एक छोटे से पैन में उबालें।

- जब तक कि पंखुड़ियों से पानी गाढ़ा न हो जाएं उबालते रहें।

- मिश्रण को पूरी तरह से ठंडा होने दें, फिर इसे स्प्रिजर में डालें।

ये भी पढ़े :

# इन प्राकृतिक उपायों की मदद से करें नाखूनों को लंबा

# गर्मियों में पुदीना बनेगा त्वचा की सुंदरता का कारण, जानें इसके उपाय

# ये 3 फेसपैक दिलाएंगे मुंहासों के दाग से छुटकारा, जानें और आजमाए

# पके हुए केले को फेंकने के बजाए इस तरह करें इस्तेमाल, मिनटों में दमकेगा चेहरा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com