बालों की सफेदी को दूर करेगी आंवले से बनी यह नेचुरल डाई

By: Ankur Wed, 22 July 2020 7:29:30

बालों की सफेदी को दूर करेगी आंवले से बनी यह नेचुरल डाई

बालों की सफेदी आज के समय में बड़ी समस्या बन चुकी हैं जिससे हर कोई परेशान हैं। बालों के सफ़ेद होने का मुख्य कारण उन्हें सही पोषण ना मिल पाना होता हैं। बालों की इस सफेदी को छुपाने के लिए लोग डाई का इस्तेमाल करते हैं जो कि केमिकल की वजह से आपके बालों को और नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में आप फाइटो-न्‍यूट्रिएंट्स, विटामिन और खनिज पदार्थ से भरपूर आंवले की मदद ले सकते हैं। आंवले से बनी नेचुरल डाई बालों की सफेदी को दूर करेगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

आवश्यक सामग्री

- लोहे की कढ़ाई
- पानी 1 कप
- आंवला पाउडर 2 चम्‍मच

beauty tips,beauty tips in hindi,gooseberry natural dye,remove hair whiteness,natural remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की सफेदी से छुटकारा, आंवले से बनी नेचुरल डाई

बनाने की विधि

लोहे की कढ़ाई को गैस पर चढ़ाएं और उसमें 1 कप पानी डालें। फिर इसमें आंवला पाउडर डालें और 15 मिनट तक उबालें। जब यह उबलना शुरू हो जाए तब इसे बंद कर दें। अब कुछ देर के बाद इस मिश्रण को किसी स्‍टील की कटोरी में छान लें। लीजिए आपकी हेयर डाई तैयार हो चुकी है।

लगाने का तरीका

इस हेयर डाई को अपने वाइट बाल पर टूथब्रश की मदद से लगाएं। या फिर आप चाहें तो इससे अपने पूरे बालों को कवर कर लें। वे लोग जिनकी खोपड़ी से बाल उड़ चुके हैं, वो अपने स्‍कैल्‍प पर भी इसे लगा सकते हैं। इस पेस्‍ट को कम से कम 8 घंटे के लिए लगाएं रखें, फिर बालों को सादे पानी से धो लें। यदि आप इसे लगाने के बाद शैंपू कर लेंगे तो बालों पर रंग नहीं चढ़ेगा।

ये भी पढ़े :

# चहरे पर निखार के लिए सोने से पहले आजमाएं ये टिप्स

# चेहरे के साथ बालों को भी चमक देगा गुलाब जल, जानें इस्तेमाल का तरीका

# मुंहासों का कारण बन सकता हैं ऑयली स्किन पर इन 5 चीजों का इस्तेमाल

# गुलाब की पंखुड़ियों से बना यह खास टोनर देगा चेहरे को ताजगी

# इन उपायों से दूर होगी पुरुषों के सिर में हुई खुजली की समस्या

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com