घर पर ही बनाए यह फ्रूट फेशियल, देगा आपको दमकती त्वचा

By: Ankur Thu, 08 Aug 2019 1:18:13

घर पर ही बनाए यह फ्रूट फेशियल, देगा आपको दमकती त्वचा

चहरे के निखार की चाहत सभी महिलाओं की होती हैं और इसके लिए महिलाएं पार्लर में जाकर खर्चा करती हैं और खूबसूरत दिखना चाहती है। लेकिन अक्सर देखा गया है कि महिलाओं को कभी अचानक ही बाहर जाना होता हैं और ऐसे में उन्हें पार्लर जाने का समय नहीं मिल पाता हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कुछ घरेलू उपायों को अपनाने की और त्वचा में निखार लाने की। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर फ्रूट फेशियल बनाने का तरीका लेकर आए हैं जो आपको दमकती त्वचा देंगे। तो आइये जानते है इसके बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade fruit facial,fruit facial for glowing skin ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू फ्रूट फेशियल, दमकती त्वचा के लिए फ्रूट फेशियल, खूबसूरत चेहरा

आवश्यक सामग्री

- कच्चा आलू
- कद्दूकस किया हुआ
- पपीते का गूदा
- मुल्तानी मिट्टी (सफेद)
- अर्जुन छाल|
- दूध
- नींबू

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade fruit facial,fruit facial for glowing skin ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू फ्रूट फेशियल, दमकती त्वचा के लिए फ्रूट फेशियल, खूबसूरत चेहरा

विधि

- दूध में नींबू डालें। इस मिक्सचर से चेहरे की 5 मिनट कर सफाई कीजिए। फिर कॉटन की मदद से चेहरा साफ कर लीजिए।
- कद्दूकस किए हुए आलू से चेहरे की 5 मिनट तक मसाज करे. इससे आपका चेहरा नैचरली ब्लीच हो जाएगा।
- अब पूरे चेहरे पर पपीते का गूदा लगा लीजिए और 10 मिनट तक उसे छोड़ दीजिए।
- 10 मिनट बाद इस गूदे से 5 मिनट कर चेहरे की मसाज करें।
- बचे हुए पपीते के गूदे में मुल्तानी मिट्टी, थोड़ी सी अर्जुन की छाल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस - पैक को अंडर आइज़ छोड़कर पूरे चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
- पैक को निकालने से पहले 5 मिनट मसाज करें।
- फिर गुलाबजल के क्यूब को चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगाए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com