बिना साइड इफेक्ट के पतले बालों को बनाए लंबा और घना, आजमाए ये देसी नुस्खा

By: Ankur Tue, 05 Nov 2019 6:17:59

बिना साइड इफेक्ट के पतले बालों को बनाए लंबा और घना, आजमाए ये देसी नुस्खा

बढ़ता प्रदूषण आज के समय में सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ हैं। एक तरफ जहां इस प्रदूषण से कई बीमारियां हो सकती हैं, वहीँ दूसरी ओर यह आपके बालों के लिए भी बहुत हानिकारक होता हैं। ऐसे में लड़कियां अपने पतले और रूखे बेजान बालों की सार-संभाल के लिए महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जो कि हानिकारक होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा देसी नुस्खा लेकर आए हैं जो बिना साइड इफेक्ट के पतले बालों को लंबा और घना बनाने में आपकी मदद करेगा। तो आइये जानते हैं उस उपाय के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,healthy hair,home remedies,hair care tips,long and thick hair ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, हेल्दी हेयर, घरेलू उपाय, बालों की देखभाल, लम्बे और घने बाल

चावल के पानी से बालों को होने वाले फायदे

- चावल के पानी में मौजूद इनोसिटोल और कार्बोहाइड्रेट आपके बालों को होने वाले बाहरी नुकसान से बचाकर रखता है।
- बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ-साथ यह पानी दो मुंहे बालों की समस्या भी दूर करता है।
- बालों को शाइनी बनाने के लिए मार्किट में मिलने वाले कैमिकल युक्त कंडीशनर की बजाय चावल के पानी का इस्तेमाल करें।
- सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के लिए इस पानी को यूज करें।
- जिन बच्चों के सिर में जूएं पड़ जाती हैं, उनके लिए भी यह काफी फायदेमंद है।

चावल का पानी बनाने का तरीका

सबसे पहले अच्छे बासमती चावलों को दो बार धोकर अच्छे से साफ कर लें। फिर इन चावलों को दो दिन के लिए बंद कंटेनर में पानी के साथ डालकर रख दें। आधी कटोरी चावल के लिए 1 गिलास पानी काफी होगा। 2 दिन बाद आप देखेंगे कि चावलो का पानी बिल्कुल सफेद हो चुका होगा। अब इस पानी को निकालकर रुई के मदद से बालों की जड़ों में लगाएं। ध्यान रखें चावल का पानी लगाने से पहले आपके बाल बिल्कुल साफ होने चाहिएं। इस पानी का इस्तेमाल आपको सिर धोने से एक घंटा पहले करना है। आप देखेंगे कि केवल एक महीने में आपके बालों की लंबाई बढ़ेगी साथ ही इनमें एक अलग शाइन आपको देखने को मिलेगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com