आपके चहरे की चमक बढ़ाएगा दूध-ब्रेड से बना यह फेस पैक
By: Ankur Wed, 19 Aug 2020 8:42:36
महिलाएं अपनी त्वचा का अच्छे से ख्याल रखती हैं और इसके लिए कई जतन करती हैं। महिलाओं को मॉनसून के दिनों में त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। मॉनसून के इन दिनों में चहरे पर मुंहासों और निशान से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लग जाती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए दूध-ब्रेड से बना फेस पैक लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके चहरे की चमक बढ़ाने में मदद मिलती हैं। तो आइये जानते हैं इस फेस पैक क बारे में।
पैक बनाने का तरीका
- ब्रेड का एक पीस लें।
- पीस को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ें।
- एक कटोरे में 3 चम्मच कच्चा दूध लें।
- इस दूध में ब्रेड के पीस मिलाएं।
- ब्रेड को दूध सोख लेने दें।
- जब ब्रेड अच्छी तरह से दूध सोख लें तो फिर इसका पेस्ट बना लें।
पैक लगाने का तरीका
- सबसे पहले आप अपना चेहरा सादे पानी से धो लें।
- पैक की इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
- चेहरे पर इस पेस्ट को कम से कम 10 से 15 मिनट तक लगाएं।
- जब पैक सूख जाए तो अपना चेहरा धोने से पहले इसकी मालिश करें और फिर गर्म पानी से इसे धो
ये भी पढ़े :
# ये प्राकृतिक उपाय दिलाएंगे आपको स्वस्थ और आकर्षक नाखून
# घर बैठे इन तरीकों से करें हेयर स्पा, मिलेंगे चमकदार और मजबूत बाल
# इन घरेलू तरीकों से पाए चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा
# चंदन फेसपैक करेगा ब्लीच का काम, चहरे पर आएगा निखार
# बियर से बने हेयर मास्क देंगे आपके बालों को ग्रोथ, जानें इस्तेमाल का तरीका