इन बातों का ध्यान रख करें फाउंडेशन का इस्तेमाल, मिलेगा परफेक्ट लुक

By: Ankur Thu, 18 June 2020 6:38:51

इन बातों का ध्यान रख करें फाउंडेशन का इस्तेमाल, मिलेगा परफेक्ट लुक

चहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए महिलाएं कई जतन करती हैं और मेकअप का भी प्रयोग करती हैं। ऐसे में मेकअप के दौरान फाउंडेशन का भी इस्तेमाल किया जाता हैं जो आपके चहरे को आकर्षक बनाने का काम करें। लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरा अजीब दिखने लग जाता हैं। इसका कारण होता हैं फाउंडेशन का गलत इस्तेमाल होने की वजह से। आज इस कड़ी में हम आपको फाउंडेशन का इस्तेमाल करने के टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आएंगे। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

- चेहरे को साफ करके अच्छी तरह मॉइश्चराइज़ करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें।

beauty tips,beauty tips in hindi,foundation tips,makeup tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, फाउंडेशन का इस्तेमाल, मेकअप टिप्स

- इसके बाद चेहरे और गर्दन पर प्राइमर लगाना बहुत ज़रूरी है, मेकअप एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे आपको स्मूद लुक मिलता है। यह स्किन पोर्स को बंद कर देता है और मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखता है।

- अब पूरे चेहरे और गर्दन पर फाउंडेशन से डॉट-डॉट बना लें और ब्रश से अच्छी तरह लगाएं। आंखों के नीचे ठीक तरह से फाउंडेशन को मिक्स करें ताकि वहां कि सिकुड़ी त्वचा में फाउंडेशन इकट्ठा न हो जाए।

- लास्ट में सॉफ्ट स्पंज या ब्रश से इसे पूरे चेहरे पर एक समान कर लें। कुदरती रोशनी में जाकर एक बार चेक कर लें कि फाउंडेशन अच्छी तरह चेहरे पर मिक्स हो गया है या नहीं। इसके बाद कॉम्पैक्ट पाउडर या कंसीलर लगा सकती हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चेहरे पर बहुत ज़्यादा मात्रा में फाउंडेशन न लगाएं, वरना उसकी परत दिखने लगेगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com