पार्लर जैसा निखार देंगे घर पर बने ये स्क्रब, लौटेगी त्वचा की रंगत

By: Ankur Thu, 25 June 2020 8:18:09

पार्लर जैसा निखार देंगे घर पर बने ये स्क्रब, लौटेगी त्वचा की रंगत

गर्मियों के मौसम में पसीने की वजह से चहरे की सुंदरता और चमक फीकी पड़ जाती हैं और मेकअप भी ज्यादा समय तक साथ नहीं दे पाता हैं। ऐसे में चाहिए कि अपती त्वचा कू रंगत दी जाए और आकर्षण पाया जाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए घर पर बने कुछ स्क्रब लेकर आए हैं जो आपको पार्लर जैसा निखार देंगे। इसको लगाने से न केवल चेहरे की गंदगी साफ होगी बल्कि त्वचा की पुरानी रंगत भी लौट आएगी। तो आइये जानते हैं इन स्क्रब के बारे में।

ओटमील स्क्रब

ओटमील का चूरा लेकर उसे कच्चे दूध में मिलाएं। अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखे हाथों से धीरे-धीरे तीन मिनट तक मसाज करें। दस मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade scrubs,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, घरेलू स्क्रब

संतरे के छिलके का स्क्रब

अक्सर हम संतरे को खा कर उसके छिलके को फेंक देते हैं। लेकिन इस छिलके को सूखाकर पीस लिया जाए तो ये पाउडर एक अच्छा स्क्रब का काम करता है। इस पाउडर में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को स्क्रब की तरह लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। घर पर तैयार ये स्क्रब चेहरे पर चमक लाएगा।

बेकिंग सोडे का स्क्रब

घर पर झटपट चेहरे को चमकाना है तो दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा, एक छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर, आधा नीबू का रस और शहद मिलाएं। तैयार पेस्ट को त्वचा पर पांच मिनट के लिए लगाएं और चेहरे को धो लें। ध्यान रहें इस पेस्ट का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार से ज्यादा नहीं करना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com