रखते हैं चमकदार त्वचा की चाहत, ये प्राकृतिक नुस्खे आएंगे बहुत काम

By: Ankur Wed, 04 Dec 2019 8:57:05

रखते हैं चमकदार त्वचा की चाहत, ये प्राकृतिक नुस्खे आएंगे बहुत काम

अक्सर देखा जाता हैं कि महिलाएं अपने चहरे पर आए अनचाहे दाग-धब्बों से परेशान रहती हैं जो कि उनकी खूबसूरती में अड़चन बनते हैं। ऐसे में महिलाओं की ख्वाहिशों पर पानी फिर जाता हैं क्योंकि खूबसूरती किसी भी महिला के लिए बहुत मायने रखती हैं। ऐसे में इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपकी चमकदार त्वचा की चाहत पूरी हो सकेगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,natural remedies,clear skin remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, प्राकृतिक उपाय, त्वचा की सुंदरता, चमकदार त्वचा

- एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है।

- संतरे के छिलकों के बारीक पाउडर में थोड़ा शहद व मलाई मिला कर हफ्ते में 2 बार इसका प्रयोग करें। कुछ ही दिनों में त्वचा पर इसके नतीजे नजर आएंगे।

- निशान हटाने के लिए लाल चन्दन को पानी में घिसकर लगाएँ। लगातार 20-25 दिन चोट के निशान वाले स्थान पर लाल चन्दन लगाने से आपको फर्क खुद नजर आने लगेगा।

- अगर आपके चेहरे में मुहांसे हैं, तो आलू को उबाल लें। आलू के छिलकों को मुहांसे वाले स्थानों में लगाएँ। आपके मुंहासे खत्म हो जायेंगे।

- एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती है।

- तुलसी त्वचा को स्वस्थ और चमकीला रखने में कारगर है। तुलसी का पेस्ट बेसन और दही में मिला कर साफ त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें। ऐसा हफ्ते में 2 बार भी करें, तो कोहनियां साफ हो जाएंगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com