थ्रेडिंग कराने के तुरंत बाद की जाती है ये गलतियाँ, जानें और बचे इनसे
By: Ankur Fri, 28 June 2019 10:20:27
चहरे का आकर्षण बढाने के लिए महिलाऐं कई तरीकों को आजमाती है और इन्हीं तरीकों में से एक है थ्रेडिंग जो कि भौंहों को आकर्षक बनाने का काम करती हैं। महिलाऐं इसके लिए पार्लर जाना पसंद करती हैं और इसकी मदद से अपने लुक में नई चमक लाती है। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि थ्रेडिंग कराने के तुरंद बाद महिलाएँ कुछ ऐसी गलतियाँ कर बैठती हैं जो उनके लिए परेशानी का कारण बनती हैं। आज हम आपको उन्हीं गलतियों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें करने से महिलाओं को बचना चाहिए। तो आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में।
खुजली
आपने अक्सर ये महसूस किया होगी कि थ्रेडिंग कराने के बाद आप इस जगह को अक्सर खुजलाते है। ऐसा करना आपके लिए खतरनाक है। आपको अगर खुजली महसूस भी होती है तो आपको इसे खुजलाने से बचना चाहिए।
धूप में ना निकले
ध्यान रहे कि जब आप थ्रेडिंग कराकर आएं तो आपको धूप में नही निकलना है। दरअसल धूप में निकलने से आपको समस्या हो सकती है। आपको बता दे कि जब हम शरीर के किसी भी हिस्से के बाल निकालते है तो वो जगह पूरी तरह से सेसेंटिव हो जाती है। इसलिए आपको इस समस्या से बचना है और धूप में नहीं निकलना है।
मेकअप
आपको बता दें कि आप हमेशा से यही गलती करती है। आपको किसी शादी या पार्टी में जाना होता है तो आप थ्रेडिंग कराने के तुरंत बाद ही मेकअप करने लगती है। अगर आपने थ्रेडिंग कराई है तो आपको तुरंत नहीं बल्कि 24 घंटे के बाद ही मेकअप करना चाहिए।
मॉइस्चराइज़र
आपको बता दें कि कुछ महिलाओं में देखा गया है कि वो जब थ्रेडिंग कराकर आती है तो अपने आइब्रो को ऐसे ही छोड़ देती है। इससे आपको आइब्रो में रुखापन आ जाता है। जिस कारण से आपको जलन या खुजली की समस्या भी हो सकती है। इससे बचने के लिए आपको मॉइस्चराइज़र से मसाज करनी चाहिए। ये आपकी आइब्रो को ठीक रखने में मदद करता है।