दिलाना चाहते हैं चहरे को झुर्रियों से राहत, आजमाए मसाज के ये तरीके

By: Ankur Fri, 15 May 2020 7:21:14

दिलाना चाहते हैं चहरे को झुर्रियों से राहत, आजमाए मसाज के ये तरीके

चहरे का ख्याल महिलाएं बहुत अच्छे से रखती हैं क्योंकि इससे वे जवां दिखाई देती हैं। लेकिन जैसे ही चहरे या त्वचा पर रेखाएं दिखाई देने लगती हैं ये आपके बुढ़ापे को झलकाने लगती हैं। उम्र के साथ ही इन झुर्रियों का कारण गलत खान-पान व लाइफस्टाइल भी होता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मसाज के कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से झुर्रियों से राहत पाई जा सकती हैं और चहरे को आकर्षक बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

पहला तरीका

बाउल में 1 चम्मच मलाई और 1 चम्मच नींबू का रस को अच्छी तरह मिक्स करें। चेहरे को धोकर इस पैक को चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से चेहरे की 15 मिनट मसाज करें और पैक को 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के गुनगुने या ताजे पानी से चेहरा साफ कर लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,methods of massage,wrinkles remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मसाज के तरीके, झुर्रियों के उपाय

दूसरा तरीका

बादाम तेल, एलोवेरा जेल, वर्जिन कोकोनट ऑयल से चेहरे की मसाज करें। कोई भी तेल सूट नहीं करता तो आप नाइट क्रीम से भी चेहरा मसाज कर सकते हैं। 15 मिनट मसाज करने के बाद 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर हल्के पानी से साफ कर लें।

कैसे करें इस्तेमाल?

दोनों तरीके की मसाज को एक ही दिन ना करें। इसकी बजाए हफ्ते के 3 दिन पहली और अगले तीन दिन दूसरी मसाज करें। साथ ही मसाज करते समय स्किन को नीचे नहीं ऊपर की तरफ लिफ्ट करें। इससे स्किन ढलकेगी नहीं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com