ये मेकअप टिप्स देंगे आपको स्मार्ट लुक, नहीं हट पाएगी आपसे नजर

By: Ankur Tue, 28 Jan 2020 5:12:09

ये मेकअप टिप्स देंगे आपको स्मार्ट लुक, नहीं हट पाएगी आपसे नजर

हर महिला चाहती हैं कि उसका लुक बेहद आकर्षक और स्मार्ट दिखे एवं महिलाएं इसके लिए कई जतन भी करती हैं। लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी हैं कि आप जिन भी तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं उन्हें सही ढंग से अपनाया जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही मेकअप टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान रख आप स्मार्ट लुक पा सकती हैं और खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

ऑयल एव मेहंदी ट्रीटमैंट

रेशमी बाल और चमकदौर त्वचा ही खूबसूरती की परिभाषा मानी जाती है। इसलिए सप्ताह में एकक बार हॉट ऑयल मसाज जरुर लें। स्कैल्प में तेल चला जाए इसके लिए मसाज के बाद बालों में गर्म तौलिया लपेटें। मसाज के लिए कोकोनट ऑयल ही इस्तेमाल करें, ऑलिव ऑयल बालों के लिए हैवी हो सकता है। इसके अलावा महीने में एक बार मेहंदी ट्रीटमैंट भी लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,smart look tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, स्मार्ट लुक पाने के टिप्स

शैंपू करें

आज हर दूसरी महिला वर्किंग है तथा उसे हर रोज प्रदूषण और धूप का सामना तो करना ही पड़ता है। साथ ही काम का स्ट्रैस भी उसके ऊपर हावी रहता है। खूबसूरत दिकने के लिए केवल मेकअप कर लेना ही काफी नहीं होता, बल्कि जिस दिन वह शैंप करती हैं उस दिन भी वह बेहद खूबसूरत नजर आती है। इसलिए हर दूसरे दिन शैंपू अवश्य करें, ताकि आपकी खूबसूरती कायम रह सकें।

परफैक्ट हेयर कट लें

अपनी पर्सनैलिटी को आकर्षक लुक देने के लिए परफैक्ट हेयर कट लें, जो आपके चेहरे पर सूट करे। हर दो-चार महीने में हेयर कट लेना जरुरी है। बिखरे, उलझे, दोमुंहे व बेजान बाल आपकी पर्सनैलिटी के आकर्षण को खत्म कर देते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,smart look tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, स्मार्ट लुक पाने के टिप्स

काजल और लिप लाइनर

परफैक्ट मेकअप लुक पाने और आंकों का आकर्षण बढ़ाने के लिए हमेशा काजल लगाएं। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है। इसी तरह लिप लाइनर लगाना भी बेहद जरुरी होता है क्योंकि यह लंबे समय तक टिकता है और फैलता भी नहीं है। यदि आप अपनी पसंदीदा लिपस्टिक लगा रही हैं तो साथ में लिप लाइनर लगाना न भूलें।

सन स्क्रीन है जरुरी

सन स्क्रीन सौंदर्य बढ़ाने में मदद नहीं करती, बल्कि यह स्किन को धूप की तेज अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से सुरक्षा अवश्य देती है। धूप से बचने के लिए हर चार घंटे में सन स्क्रीन इस्तेमाल करना जरुरी है। यदि आप इसे इस्तेमाल नहीं करेंगी तो सांवली होने का डर भी रहेगा, साथ ही ब्राउन स्पॉट और झुर्रियां भी इन्हीं के कारण होती हैं। अत घर परप रहें या बाहर निकलें, सन स्क्रीन जरुर लगाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com