सर्दियों में पाना चाहते हैं हॉट लुक, आजमाए ये मेकअप टिप्स

By: Ankur Sat, 14 Dec 2019 7:11:24

सर्दियों में पाना चाहते हैं हॉट लुक, आजमाए ये मेकअप टिप्स

सर्दियों का मौसम हैं और इसी के साथ ही शादियों का सीजन भी चल रहा हैं। ऐसे में लड़कियों की चाहत होती हैं कि इन दिनों में हॉट लुक पाया जाए जो सभी को आकर्षित करें। ऐसे में मेकअप आपकी बड़ी मदद करता हैं। यह जरूरी हैं कि इन दिनों में आप सर्दियों के अनुसार मेकअप करें ताकि आपका रूप निखर कर आए। इसलिए आज हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बताने जा रहे हैं जो इन सर्दियों के दिनों में आपको हॉट लुक देंगे। तो आइये जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में।

हेयर डिजाइन

केशों को रिंगलेट्स, रोलर, स्टे्रटनिंग, क्रिस्पी स्पारल आदि से केशों को नया लुक दिया जाएगा। इस के अलावा विभिन्न प्रकार का ऐक्सैसरीज से केशों की सुंदरता बढ़ाने का चलन जोरों पर रहेगा। इस के साथ डबल नौट, फ्रैंच चोटीबन, ट्विस्ट पोनीटेल, ट्विस्ट बन फंकी आदि स्टाइल का भी चलन रहेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,hot look in winters,makeup tips for winters ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, सर्दियों के मेकअप टिप्स, सर्दियों में हॉट लुक

मिक्स कलर स्मोकी आइज

इस के साथ ही मिक्स कलर स्मोकी आइज का ट्रैंड रहेगा। लेकिन सिर्फ स्मजिंग ब्लैक शेड्स ही नहीं बल्कि मिक्स फैमिली कलर शेड्स का भी चलन रहेगा। पर हैवी ग्लिटर को बायबाय और आंखों को हाईलाइट करने के लिए फाइन शिमर शेड्स का वैलकम करें।

थिक आर्च आईब्रोज

चेहरे को खूबसूरती को बढ़ाने के लिए थिक आईब्रोज का चलन रहेगा। स्पैशली आर्च शेप लौंग लेंथ का चलन दिखाई देगा। इस के अलावा कलर आईब्रोज का भी जोर रहेगा। अगर आप की आईब्रोज हलकी हैं तो उन पर रात को सोने से पहले हलके कुनकुने जैतून के तेल में आईब्रो पैंसिल डीप कर के लगाएं। इस के अलावा ब्लैक, ब्राउन आईब्रो पैंसिल से आईब्रोज को डिफाइन करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,hot look in winters,makeup tips for winters ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, सर्दियों के मेकअप टिप्स, सर्दियों में हॉट लुक

हौट ज्यूसी लिप्स

इस के अलावा इस सीजन में स्पैशली मिक्स ऐंड मैच का बोलबाला रहेगा। यानी एक तरफ ट्रांसपेरैंट मेकअप का चलन रहेगा, तो दूसरी तरफ लिप्स को डिफाइन करने के लिए हौट रैड, बरंगडी और डार्क पर्पल जैसे शेड्स मेकअप में रहेंगे। इसलिए लिपस्टिक का चुनाव करते समय बोल्ड शेड्स को भी शामिल करें।

रेट्रो आईलाइनर

अगला मेकअप मंत्र है हैवी थिक आईलाइनर। तकरीबन 50-60 के दशक वाला रेट्रो आईलाइनर फैशन में रहेगा। गौर्जियस ब्यूटी लुक के लिए तकरीबन पूरी आईलिड पर थिक लाइनर का प्रयोग किया जाएगा। इस के अलावा ब्लैक के साथ कलर लाइनर का भी चलन रहेगा। लाइनर में आप मोटी केयर, लक्मे कलरबार आदि का चुनाव कर सकती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com