मेकअप से जुड़ी ये गलतियां आपके लुक पर पड़ सकती है भारी

By: Ankur Wed, 13 May 2020 6:47:28

मेकअप से जुड़ी ये गलतियां आपके लुक पर पड़ सकती है भारी

मेकअप करना महिलाओं के दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जो कि उन्हें आकर्षक लुक देने में मदद करता हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करना महिलाओं के लिए बड़ी गलती साबित हो जाती हैं जो उनके लुक को खराब करती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए मेकअप से जुड़ी गलतियां लेकर आए हैं जो आपको लुक को बिगाड़ने का काम करती हैं। तो आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में।

गलत आईलाइनर का चयन

आजकल मार्केट में कई तरह के कलरफुल आईलाइनर मिलते हैं, जो देखने में काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन यह बेहद जरूरी है कि आप सही आईलाइनर का चयन करें। मसलन, अगर आपकी स्किन टोन डार्क है, तो आपको ब्लैक आईलाइनर का चयन करना चाहिए। वहीं, अगर आपकी स्किन टोन लाइटर है तो आप ब्राउन आईलाइनर को चुनें। वहीं अगर आपके ब्लॉन्ड हेयर और ब्लू आईज है तो आपको ब्लैक आईलाइनर से दूरी बनानी चाहिए।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup mistakes ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप में गलतियां

गलत ब्लेंडिंग तकनीक

कुछ लड़कियां मेकअप अप्लाई करने के बाद उसे अच्छी तरह ब्लेंड नहीं करतीं। यही आपकी सबसे बड़ी मेकअप मिसटेक है। मेकअप करते समय ब्लेंडिंग पर फोकस करना बेहद जरूरी है। अगर आप मेकअप को अच्छी तरह ब्लेंड नहीं करतीं तो इससे वह आपकी स्किन पर अलग से रखा हुआ नजर आता है और आपका पूरा चेहरा ही अजीब नजर आता है।

बहुत अधिक कंसीलर

कंसीलर यकीनन स्किन की खामियों को छिपाता है, लेकिन एक गलती तो अधिकतर लड़कियां करती हैं, वह है बहुत अधिक कंसीलर अप्लाई करना। आपको कभी भी अपने पूरे चेहरे पर कंसीलर नहीं लगाना चाहिए। बल्कि आप इन्हें उन जगहों पर अप्लाई करें, जहां पर ब्लेमिश और डार्क स्पॉट्स हैं।

रूखी स्किन पर मेकअप

ड्राई स्किन पर मेकअप लगाना सबसे बड़ी मेकअप गलतियों में से एक है, जो चेहरे को रूखा, बूढ़ा और थका हुआ दिखा सकता है। भले ही आप कितना भी ब्रांडेड मेकअप यूज कर लें, लेकिन अगर आप रूखी स्किन पर इसे अप्लाई करती हैं तो इससे आपको फिनिश लुक मिल ही नहीं सकता। इसलिए सुनिश्चित करें कि मेकअप लगाने से पहले आपका चेहरा अच्छी तरह से हाइड्रेट हो।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com