घर बैठे पाए चहरे पर पार्लर जैसी चमक, आजमाए ये 3 स्क्रब
By: Ankur Fri, 14 Feb 2020 6:40:59
शादी-समारोह का समय चल रहा हैं और चहरे की चमक हर महिला की चाहत होती है। धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से चहरे की रंगत खोने लगती हैं और इसके लिए महिलाएं पार्लर के चक्कर लगाती हैं जो कि काफी महंगा और समय की बर्बादी वाला होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर बने कुछ स्क्रब लेकर आए हैं जो सस्ते में आपको पार्लर जैसी चमक देंगे। तो आइये जानते हैं इन घरेलू स्क्रब के बारे में।
ओटमील स्क्रब
ओटमील का चूरा लेकर उसे कच्चे दूध में मिलाएं। अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखे हाथों से धीरे-धीरे तीन मिनट तक मसाज करें। दस मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
बेकिंग सोडे का स्क्रब
घर पर झटपट चेहरे को चमकाना है तो दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा, एक छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर, आधा नीबू का रस और शहद मिलाएं। तैयार पेस्ट को त्वचा पर पांच मिनट के लिए लगाएं और चेहरे को धो लें। ध्यान रहें इस पेस्ट का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार से ज्यादा नहीं करना चाहिए।
संतरे के छिलके का स्क्रब
अक्सर हम संतरे को खा कर उसके छिलके को फेंक देते हैं। लेकिन इस छिलके को सूखाकर पीस लिया जाए तो ये पाउडर एक अच्छा स्क्रब का काम करता है। इस पाउडर में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को स्क्रब की तरह लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। घर पर तैयार ये स्क्रब चेहरे पर चमक लाएगा।