ये होममेड फेसपैक दिलाएंगे गर्मियों में जलन व रैशेज से राहत
By: Ankur Sat, 02 May 2020 6:47:21
गर्मियों का मौसम आ चुका हैं जो कि अपने साथ त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां भी लेकर आता हैं। खासतौर से गर्मियों में पसीने की वजह से त्वचा पर रैशेज व जलन की समस्या होने लगती है। इससे राहत पाने के लिए लड़कियां कई महंगे उत्पादों की मदद लेती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ घरेलू फेसपैक लेकर आए हैं जो असरकार होने के साथ ही त्वचा को ठंडक का अहसास करवाते हैं। तो आइये जानते हैं इन होममेड फेसपैक के बारे में।
टमाटर और शहद फेस पैक
टमाटर के रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में 2-3 तीन बार इस फैस का इस्तेमाल करने से त्वचा में होने वाली जलन व खुजली की समस्या के साथ मुहांसे जैसी प्रॉब्लम्स भी दूर होंगी।
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
1 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी, 1 टीस्पून एलोवेरा जेल और 1 टीस्पून दही को मिक्स करके चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाएं। इसके बाद चेहरे पर ताजे पानी से धो लें। हफ्ते में 1 बार इस फेस पैक का यूज करें। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण ना सिर्फ दाग-धब्बों को दूर करेंगे बल्कि इससे त्वचा को ठंडक भी मिलेगी।
खीरा से बना फेस पैक
त्वचा की जलन को दूर करने के लिए खीरे की स्लाइस पर चीनी लगाकर इसे फ्रिज में 10-15 मिनट के लिए रख दें। इसके बाद इसे पूरे फेस पर 20 मिनट तक रखें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे त्वचा की जलन भी दूर होगी और चेहरे पर ग्लो भी आएगा।
चंदन फेस पैक
यह पैक त्वचा को अंदर से ठंडक देकर के रैशेज और जलन को कम करगा। साथ ही इससे चेहरे पर निखार भी आएगा। इसके लिए 2 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच कच्चा दूध और चुटकीभर केसर को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद ताजे पानी से इसे साफ कर लें। हफ्ते में 2-3 बार यह पैक लगाएं।
दही और एलोवेरा फेस पैक
1 टीस्पून दही और 4 टीस्पून एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिक्स करके पूरे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। फिर हल्के गुनगुने पानी चेहरा धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं। स्किन जलन से राहत दिलाने के साथ यह मुहांसे जैसी समस्याओं को भी दूर करेगा।