आपकी ख़ूबसूरती में कमी लाते हैं रूखे-बेजान बाल, इन घरेलू उपायों से दे इनको नई चमक

By: Ankur Thu, 14 Nov 2019 5:31:23

आपकी ख़ूबसूरती में कमी लाते हैं रूखे-बेजान बाल, इन घरेलू उपायों से दे इनको नई चमक

पुरुष हो या महिला बालों की खूबसूरती दोनों के लिए ही बहुत जरूरी हो जाती हैं क्योंकि इससे उनका आकर्षण बढ़ता है। लेकिन महिलाओं के बाल बढे होने की वजह से उनकी देखभाल करना थोडा मुश्किल होता हैं जिस वजह से उनके रूखे और बेजान होने की समस्या बनी रहती हैं। ऐसे में ये रूखे-बेजान बाल आपकी ख़ूबसूरती में भी कमी लाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके रूखे-बेजान बालों को आसानी से नई चमक दी जा सकती हैं और खोई हुई खूबसूरती वापस पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

कोकोनट ऑयल

1 बड़ा चम्मच कोकोनट ऑयल लेकर गीले बालों पर अप्लाई करें। यदि बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं तो तेल को रात भर लगा रहने दें और सुबह शैंपू कर लें। नारियल तेल बालों की भीतरी परत को पोषण देता है जिससे बाल शाइन करने लगते है।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,shiny hair,dry hair tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपचार, चमकदार बाल, रूखे बालों के उपाय

एवोकाडो

एवोकाडो को मैश करके 1 अंडे में मिक्स कर लें और इसे गीले बालों में लगा लें। फिर 20 मिनट बाद बाल धो लें। यह उपाय सप्ताह में एक बार करें। एवोकाडो विटामिन्स, मिनरल्स और एसैंशियल फैटी एसिड्स से भरपूर होता है जो बालों की खोई चमक लौटाने में मदद करता है।

एग शैंपू

थोड़े से शैंपू में 1 अंडा मिलाकर बालों में लगाएं और 5 मिनट बाद बालों को धो लें। अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को हैल्दी व शाइनी बनाता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,shiny hair,dry hair tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपचार, चमकदार बाल, रूखे बालों के उपाय

एप्पल साइडर विनेगर

आधा कप पानी में 1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिक्स करके गीले बालों पर लगाएं। बालों को कंघी करें और 5 मिनट बाद धो लें। विनेगर में मौजूद एसिड बालों की बाहरी परत को सील कर देता है। यह हेयर क्यूटिकल्स को क्लीन करके बालों को स्मूद करता है।

दही

आधा कप दही से बालों की मसाज करें और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से फिर ठंडे पानी से धोकर शैंपू कर लें। दहीं में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों को क्लीन करता हैं, जबकि उसमें मौजूद फैट्स बालों को मॉश्चराइज करती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com