महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट से ज्यादा कारगर हैं ये देसी नुस्खें, जानें और आजमाए

By: Ankur Sat, 19 Sept 2020 3:53:50

महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट से ज्यादा कारगर हैं ये देसी नुस्खें, जानें और आजमाए

चहरे की सुंदरता और त्वचा की कोमलता के लिए महिलाएं बाजार में मिलने वाले महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। लेकिन ये इतने कारगर नहीं होते हैं जितने घरेलू नुस्खें और वो बेहद सस्ते भी पड़ते हैं। देसी नुस्खों के कारण आपकी त्वचा को भ किसी साइड इफेक्ट्स का सामना नहीं करना पड़ता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको मनचाहा निखार दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में और जरूर आजमाकर देखें।

आलू में प्राकृतिक ब्लीच

आलू के टुकड़ों को आंखों के नीचे कुछ देर रखने और हलके–हलके मलने से डार्क सर्कल से साफ हो जाते हैं। आलू एक तरह का प्राकृतिक ब्लीच है, जिससे त्वचा ग्लो करने लगती है। इसके अलावा त्वचा को स्वस्थ और कांतिमय बनाने के लिए नींबू के रस में दूध व गुलाबजल मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाएं।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,expensive beauty treatments,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, त्वचा की देखभाल, महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट

पके हुए पपीते के छिलके का कमाल

बेसन, दही और ह्ल्दी मिलाकर गर्दन व शरीर पर मसाज करते हुए लगाएं और सूखने दें। फिर नहाएं, इससे त्वचा कोमल व आकर्षक नजर आने लगते हैं। वहीं पके हुए पपीते का छिलका उतारकर उसके गूदे को मसल कर चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा में निखार आता है।

मलाई और हल्दी का जादू

नींबू का रस, कच्चा दूध, बेसन और हल्दी मिलाकर त्वचा पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं। इसके अलावा आप मलाई और हल्दी को मिलाकर कुछ देर तक चेहरे पर मलें। पांच से दस मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे चेहरे की रौनक बढ़ जाएगी। ग्लोइंग त्वचा के लिए चंदन पाउडर, बेसन और हल्दी का फेस पैक तैयार कर चेहरे पर अप्लाई करने से त्वचा निखरी और साफ नजर आती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,expensive beauty treatments,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, त्वचा की देखभाल, महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट

नींबू झुर्रियों के लिए कारगर

एक टीस्पून शहद में नीबू का रस मिलाने से और चेहरे पर लगाने से झुर्रिया कम हो जाती हैं। साथ ही आप गाजर को बारीक टुकड़ों में काटकर या कद्दूकस करके पानी में उबालें। फिर उसे मसलकर चेहरे पर लेप की तरह अप्लाई करें। कुछ देर बाद पानी से साफ करें।

टमाटर में ब्लीच क्रीम के गुण

टमाटर में ब्लीच क्रीम और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं। इसका पेस्ट बनाएं और 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। रोज इस पेस्ट को लगाने से चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं। इसके अलावा संतरे के छिलके को सुखाकर पीस लें। अब इसके पाउडर में ग्लिसरीन के साथ मिलाकर लगाएं। ध्यान रखें कि आपको मसाज नहीं करनी है। कुछ दिनों तक ऐसा करने से त्वचा की शुष्कता दूर हो जाती है।

ये भी पढ़े :

# बेजान बालों की चमक बढ़ाएंगे ये घरेलू हेयर मास्क, दूर होगी हर परेशानी

# एंटी रिंकल प्रोडक्ट खरीदने से पहले जांच ले ये जरूरी तत्व, स्किन के लिए बेहद लाभकारी

# बेकिंग सोडे के इस्तेमाल से पाएं गोरी और निखरी त्वचा, आजमाए ये 5 आसान तरीके

# कहीं आपकी त्वचा ना खो दे रंगत, संभलकर करें इन 5 चीजों का इस्तेमाल

# इन 4 फेसपैक की मदद से रखें अपनी सेंसिटिव त्वचा का ख्याल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com