केले से बने ये 5 हेयरमास्क लौटाएँगे बालों की खोई हुए चमक, जानें इस्तेमाल का तरीका
By: Ankur Mon, 25 Nov 2019 6:55:20
हर किसी को सुंदर, घने और मजबूत बालों की चाहत होती हैं जो कि सर्दियों के दिनों में कई खोटी हुई नजर आती हैं। जी हां, सर्दियों के दिनों में बालों में रूखापन और बेजान होने कि समस्या सामान्य हैं। ऐसे में आपको जरूरत होतीं हैं कुछ ऐसे तरीकों को अपनाने की जो बालों को चमकदार ओर मजबूत बना सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही घरेलू हेयर मास्क लेकर आए हैं जिनकी मदद से बालों को पोषण मिलेगा और बिना किसी रसायन उपयोग के उन्हें स्वस्थ रख पाएंगे। तो आइये जानते है इन घरेलू हेयरमास्क के बारे में।
केला और मिल्क क्रीम
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप एक बाउल में 2 केले किए केले लें। अब आप इसमें 2 चम्मच मिल्की फुल क्रीम डालें और अच्छे से मिलाएं। जब एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए, तो आप इसे अपने बालों पर लगाएं। 20-30 मिनट तक रखने के बाद आप अपने बालों को धो लें।
केला और एवोकाडो
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप 1 एवोकैडो और 1 केला लें। अब आप इन दोनों को टुकड़ों में काट लें और ग्राइंडर में पीस लें। जब पीसने के बाद पेस्ट बन जाए, तो आप इसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं। अब आप इस तैयार पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और इसे 1 घंटे तक रखें। जिसके बाद आप अपने बालों को ठन्डे पानी से धो सकते हैं।
केला और अंडा
इसके लिए आप 1 केले को मैश करें और इसके साथ आप 2 अंडे की जर्दी मिलाएं। इसे ठीक से मिलाने के बाद आप इसमें कुछ बूंद नींबू का रस डालें। अब आप इसे अपने बालों पर लागू करें और शॉवर कैप के साथ कवर करें। 30 मिनट या 1 घंटे रखने के बाद आप अपने बालों को धो लें।
केला और एलोवेरा
केले और एलोवेरा हेयरपैक बनाने के लिए आप सबसे पहले 2 केले लें और उन्हें मैश कर लें। अब आप इसमें कुछ ताजा एलोवेरा का गूदा या एलोवेरा जेल मिलाएं। इन दोनों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसके बाद आप इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। कोशिश करें कि यह आपको पूरे बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगे। अब इसे लगा लेने के बाद आप 2 घंटे तक इसे रहने दें और फिर अपने बालों को मसाज करते हुए एक हल्के शैम्पू की मदद से धो लें।
केला और पपीता
बनाना और पपाया हेयर मास्क आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसके लिए आप सबसे पहले 2 केले मैश करें। अब आप मैश किए हुए केले के साथ पके हुए पपीते को मैश करें। आप ग्राइंडर की मदद से केले और पपीते का पेस्ट तैयार कर सकते हैं। जब पेस्ट तैयार हो जाए, तो इसमें 1 चम्मच शहद डालें और इसे अच्छे से मिलाएं। अब आप इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और बालों को कवर कर लें। 1 घंटे रखने के बाद आप ठंडे पानी से अपने बालों को धो लें।