केसर से बने ये 5 फेसपैक दिलाएंगे चहरे पर हुई खुजली और दानों से निजात

By: Ankur Thu, 09 July 2020 4:49:57

केसर से बने ये 5 फेसपैक दिलाएंगे चहरे पर हुई खुजली और दानों से निजात

मॉनसून के दिनों में बरसात होने के बाद उमस होने लगती हैं जिसका असर आपकी त्वचा पर भी पड़ता हैं एवं खुजली और दानों से जुड़ी परेशानी उठने लगती हैं। यह चिपचिपी गर्मी आपकी त्वचा के लिए बहुत हानिकारक होती हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कुछ ऐसे तरीकों को आजमाने की जो त्वचा को ठंडक प्रदान करें एवं खुजली और दानों की समस्या से निजात दिलाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए केसर से बने कुछ फेसपैक लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल फायदेमंद साबित होगा।

ऑयली त्वचा के लिए चना-केसर फेस पैक

चने को रात भर दूध में भिगोकर रखें। भीगे हुए चने को उसी दूध और केसर के साथ पीस लें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं। एक बार सूख जाने पर इसे 15-20 मिनट बाद धो लें। इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें। यह फेस पैक चेहरे की सुस्ती को कम करता है और इसे तरोताजा करता है। चना जमी हुई गंदगी और तेल को अवशोषित करता है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट भी करता है

beauty tips,beauty tips in hindi,saffron face packs,itching and pimples on face,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, केसर के फेसपैक, चहरे पर खुजली और दाने, त्वचा की देखभाल

सुस्त त्वचा के लिए केसर और दूध से बना फेस पैक

दूध आपकी त्वचा को तुरंत चमक प्रदान कर सकता है, इसलिए यह पैक बहुत अच्छा है अगर आप अपनी प्राकृतिक चमक को वापस पाने के लिए परेशान हैं, तो इसका इस्तेमाल करें। बस एक चुटकी केसर और चार बड़े चम्मच दूध लें। इसे एक कॉटन बॉल का उपयोग करके चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे कुछ मिनट के लिए सूखने दें और फिर इसे सामान्य पानी से धो लें।

पिंपल्स के लिए तुलसी पत्तियां और केसर फेस पैक

एक चिकनी पेस्ट पाने के लिए तुलसी के पत्तों और केसर को पर्याप्त पानी के साथ पीस लें। इस मिश्रण को पिंपल्स और पिंपल प्रोन एरिया पर लगाएं। पैक को कुछ मिनटों के लिए सूखने दें और फिर इसे धो लें। इसे दो बार साप्ताहिक रूप से दोहराएं। तुलसी के रोगाणुरोधी गुण पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया से छुटकारा पाने के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। इस जड़ी बूटी में घाव भरने के गुण भी होते हैं जिसका अर्थ है कि यह आप इसकी मदद से पिंपल्स के दाग भी ठीक कर सकते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,saffron face packs,itching and pimples on face,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, केसर के फेसपैक, चहरे पर खुजली और दाने, त्वचा की देखभाल

रैशेज के लिए केसर और शहद फेस पैक

यह फेस पैक उन लोगों की मदद कर सकता है जिनकी सूखी त्वचा है। यह आपको कुछ ही समय में मुलायम और नमीयुक्त त्वचा प्रदान करने की गारंटी देता है। इसे बनाने के लिए, आपको केसर में एक चम्मच शहद की आवश्यकता होगी। इसके बाद एक कटोरे में सामग्री मिलाएं, और फिर चेहरे पर इसे लगाएं। फिर गर्दन से इसे कवर करें और कुछ मिनटों के बाद इसे नियमित पानी से धो लें। बारिश के इस उमस भरे मौसम से इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।

खुजली के लिए नारियल और केसर

आप केसर को नारियल के तेल और गुलाब जल के साथ मिलाकर आप रोज रात के समय सोने से पहले लगा सकते हैं। नारियल तेल को किसी भी खुजली पर आप इस्तेमाल कर सकते हैं। ये रामबाण इलाज के रूप में काम करता है। वहीं अगर आप बारिश से गीले हो कर आएं और चेहरे पर खुजली और दाने महसूस कर रहे हैं, तो तुरंत नारियल तेल में केसर मिला कर लगा लें।

ये भी पढ़े :

# घर पर ही तैयार करें स्ट्रेच मार्क्स और ढीली त्वचा दूर करने का मसाज ऑयल

# ये घरेलू तरीके दिलाएंगे होंठ के फटते किनारों से छुटकारा, जानें और आजमाए

# क्या आप भी हैं मॉनसून में झड़ते बालों से परेशान, रखें इन बातों का ध्यान

# त्वचा को कुदरती निखार देने के लिए सोने से पहले लगाएं ये फेसपैक

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com