हमेशा जवां बनाए रखेंगे ये 5 ब्यूटी टिप्स, जानें और दिखें खूबसूरत
By: Ankur Wed, 08 Apr 2020 4:46:16
मौसम के तापमान में परिवर्तन आने लगा हैं जिसका असर त्वचा पर भी दिखाई देने लगा हैं। गर्मियों के इन दिनों में त्वचा पर आया ऑइल आपकी खूबसूरती में कमी लाता हैं। यह आपकी त्वचा को उम्र से अधिक दर्शाने लगता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स लेकर आए हैं जो आपकी स्किन को हमेशा जवां बनाए रखेंगे। इससे चहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा और खूबसूरती बनी रहेगी। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
क्लीन्ज़र करें चेंज
सबसे पहले तो आप जो क्लीन्ज़र यूज कर रही है उसे जरूर बदलें। आपको अपना चेहरा बेसन से धोना चाहिए। आप बेसन का डिब्बा बाथरुम में ही रख सकते है। यह एक नेचुरल क्लीन्ज़र की तरह काम करेगा।
नॉन-ऑइली मॉइस्चराइज़र का चुनाव
अब आपने अपना चेहरा अगर नेचुरल क्लीन्ज़र से धोया है तो आपको सबसे पहले गुलाब जल से चेहरा साफ़ करना होगा। अब आप एलोवेरा जेल को अपना मॉइस्चराइज़र बना सकते है। यह आपके चेहरे को फ्रेश भी रखेगा और नेचुरल ग्लो लाने में हेल्प भी करेगा।
फेसमास्क है जरुरी
मुल्तानी मिटटी या नीम फेस पैक से अच्छा फेस मास्क हो ही नहीं सकता है। पार्लर जाने से अच्छा है कि आप यह नेचुरल फेस मास्क से अपना नेचुरल ग्लो वापस ले आए।
प्राइमर को कभी स्किप न करें
अगर आप मेकअप करती है तो सबसे पहले प्राइमर जरूर यूज करें। यह आपके स्किन पर ऑइल को जमा नहीं होने देता है।
ब्लॉटिंग पेपर से करें चेहरा क्लीन
आपको हैंडी ब्लॉटिंग पेपर पने बैग में कैरी करना चाहिए। जैसे ही लगे की आपका चेहरा ऑइली लग रहा है तो आप उसी वक्त अपना चेहरा ब्लॉटिंग पेपर से क्लीन कर सकते है।