लम्बे बालों की चाहत को पूरा करेंगे ये 4 टिप्स, जानें और आजमाकर देखें

By: Ankur Tue, 10 Dec 2019 7:37:03

लम्बे बालों की चाहत को पूरा करेंगे ये 4 टिप्स, जानें और आजमाकर देखें

हर महिला अपनी सुंदरता को पाने के लिए बालों की खूबसूरती को बढ़ाने का प्रयास करती हैं। बालों की खूबसूरती आपको आकर्षक बनाने का काम करती हैं। महिलाएं इसके लिए कई तरीके आजमाती हैं और बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल करने से ज्यादा जरूरी हैं बालों का सही रखरखाव जो बालों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी हैं। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में जो आपके लम्बे बालों की चाहत को पूरा करेंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,long hair tips,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, लम्बे बालों की चाहत, बालों की देखभाल

गर्म तेल

हेल्दी बालों के लिए हफ्ते में एक बार गर्म तेल से मसाज करना बहुत जरूरी होता है। बालों में गर्म तेल से मसाज करना वालों के लिए सबसे बेहतरीन औप्शन है। तेल की मसाज करने से झड़ते बालों की समस्या से भी राहत मिलती है। अगर आप अपने बालों को जल्दी लंबा बनाना चाहती हैं तो बेहतर होगा कि बालों में नारियल या जैतुन से तेल की मसाज करें।

ट्रिमिंग

प्रदूषण और सूरज की किरणों से बाल डैमेज हो जाते हैं, इसलिए ट्रिम कराते रहना चाहिए। अगर आप लंबे बाल चाहती हैं तो कम से कम 8 से 10 हफ्तों के बाद ट्रिमिंग जरूर कराएं। ट्रिमिंग कराने से बाल जल्दी बढ़ते हैं।ट्रिम कराने से स्प्लिट एंड्स कट जाते हैं और बाल बढ़ने लगते हैं।

बालों में कंघी करें

कंघी करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरह से होता है। बालों में कंघी करना उतना ही जरूरी है, जितना की तेल से मसाज। लेकिन इसके लिए सही कंघी का इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है। सोने से पहले कंघी जरूर करें। इससे जड़े मजबूत होती हैं और बाल भी जल्दी लंबे होते हैं।

कंडीशनिंग

बालों को कंडीशन करना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इससे बाल डैमेज होने से बच जाते हैं। साथ ही बाल हेल्दी भी बनते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि बालों की जड़ों के मुकाबले नीचे के बाल ज्यादा रूखे और बेजान होते हैं। इसका मुख्य कारण यह कि बालों के निचले हिस्से को ठीक तरह से पोषण नहीं मिल पाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com