बालों की हर समस्या का इलाज हैं ये 4 देसी उपाय, जानें और आजमाए

By: Ankur Sat, 07 Dec 2019 4:51:05

बालों की हर समस्या का इलाज हैं ये 4 देसी उपाय, जानें और आजमाए

पहले के समय में देखा जात था की लम्बी उम्र के बाद भी कई महिलाओं के बालों की चमक बनी रहती थी और सफेदी नहीं आती थी। ऐसा इसलिए होता था क्योंकि पहले का खानपान पूर्ण पोषण युक्त था। लेकिन आजकल की जीवान्सहिली और खराब खानपान की वजह से बालों को पूर्ण पोषण नहीं मिल पाता हैं और उनमें रूसी लगने, झड़ने या सफ़ेद बाल आने की समस्या होने लगी हैं। ऐसे में बाजार के केमिकल युक्त प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से अच्छा हैं देसी उपाय आजमाए जाए। तो आइये जानते हैं बालों की समस्‍या से निपटने के कुछ अनोखे घरेलू उपाचार के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,hair problem,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपचार, बालों की देखभाल, बालों के उपाय

घी है बेस्‍ट

आपकी सेहत के लिए बेस्‍ट माना जाने वाला घी आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है। घी आपके बालों को पोषण देने के साथ-साथ बालों को मजबूत बनाता है और सफेद बालों से छुटकारा दिलाने में मददगार है। गुनगुने घी से यदि हफ्ते में 2 बार भी अच्‍छे से हेयर मसाज की जाए, तो यह आपके बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है।

आंवला

विटामिन सी से भरपूर आंवला आपकी त्‍वचा और बालों दोनों के लिए बेहद फायदेमंद है। आप आंवला को सुखाकर पाउडर बना लें। इसके बाद आप 2 चम्‍मच आंवला पाउडर के साथ आधा कप दही और 1 चम्‍मच काली मिर्च डालें। आप चाहें, तो इसमें 1 चम्‍मच शहद और वर्जिन नारियल का तेल भी डाल सकते हैं। ऐसा करने के बाद आप अपने बालों पर इस हेयरमास्‍क को लगाएं और 30 मिनट रखने के बाद अपने बालों को धो लें। यह हेयर पैक आपके बालों की सारी समस्‍याओं को दूर कर आपकी हेयर ग्रोथ को बढ़ाएगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,hair problem,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपचार, बालों की देखभाल, बालों के उपाय

प्‍याज का हेयर पैक

प्‍याज आपके बालों से रूसी को छू मंतर करने से लेकर सफेद बालों को दूर करने का तोड़ है। इसके लिए आप नहाने से पहले प्‍याज को छीलकर उसका पेस्‍ट बना लें। इसके बाद आप इस पेस्‍ट में 2 चम्‍मच नींबू का रस डालें और फिर अच्‍छे से मिलाएं। इसके बाद आप इस पेस्‍ट को अपने बालों और स्‍कैल्‍प पर लगा लें और फिर 1 घंटा रखने के बाद बालों को धो लें। इससे आपके बालों का झड़ना, रूसी और सफेद बालों की समस्‍या दूर होगी।

तिल के तेल की मसाज

यदि आपके बाल झड़ रहे हैं और दिन प्रतिदिन सफेद बालों की संख्‍या बढ़ती ही जा रही है, तो आप तिल के तेल से बालों की मसाज करें। आप हफ्ते में 3 बार अपने बालों पर अच्‍छे से गुनगुना तिल का तेल लगाएं। इतना ही नहीं आप अपने बालों को हेल्‍दी बनाने के लिए तिल के तेल की कुद बूंदें उबलते गर्म पानी में डालकर हेयर स्‍टीम भी ले सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com