फेसवॉश का इस्तेमाल करें जरा संभलकर, होते हैं हैरान करने वाले ये 4 नुकसान

By: Ankur Sat, 07 Dec 2019 4:37:07

फेसवॉश का इस्तेमाल करें जरा संभलकर, होते हैं हैरान करने वाले ये 4 नुकसान

वर्तमान समय में धूल-मिटटी और प्रदूषण त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचा रहे है। इससे त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए कई लोग जो अपने लुक्स और खूबसूरती को लेकर ज्यादा फिक्रमंद होते हैं वे दिन में कई बार फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं ताकि चहरे पर जमी गन्दगी को दूर किया जा सकें। लेकिन जरा संभलकर क्योंकि आपका यह फैसला आपके चहरे को ही नुकसान पहुंचा रहा हैं। जी हां, दिन में कई बार मुंह धोने से कई नुकसान होते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,mens beauty tips,face wash tips,disadvantages of face wash ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, फेसवॉश, फेसवॉश का इस्तेमाल, फेसवॉश से नुकसान

चला जाता है नैचुरल ग्लो

केमिकल वाले फेसवॉश के प्रयोग से थोड़े समय के लिए आपका चेहरा आपको ग्लो करता हुआ लग सकता है मगर लंबे समय में ये आदत आपकी त्वचा के नैचुरल ग्लो को छीन लेती है। दरअसल त्वचा पर एक खास तरह के माइक्रोफ्लोरा या माइक्रोबायोम होते हैं, जो आपकी त्वचा पर ग्लो लाते हैं और हानिकारक बैक्टीरिया से आपकी त्वचा को बचाते हैं। मगर बार-बार चेहरा धोने से इन माइक्रोफ्लोरा की संख्या घटती है और ये आपकी त्वचा का नैचुरल ग्लो खोने लगता है।

जल्दी होती हैं झुर्रियां और काले घेरे

बार-बार मुंह धोने की आदत से आपके चेहरे पर बुढ़ापे के लक्षण जल्दी दिखने लगते हैं। रूखेपन के कारण त्वचा में खिंचाव बढ़ता है, जिससे झुर्रियां दिखने लगती हैं। इसके अलावा आंखों के नीचे काले घेरों का कारण भी आपकी ये आदत बन सकती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,mens beauty tips,face wash tips,disadvantages of face wash ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, फेसवॉश, फेसवॉश का इस्तेमाल, फेसवॉश से नुकसान

छिन जाती है त्वचा की नमी

आप शायद ये बात नहीं जानते हैं कि आपकी त्वचा की सबसे ऊपरी पर्त पर एक नैचुरल तेल होता है, जिसे सीबम कहते हैं। ये नैचुरल ऑयल आपकी त्वचा की नमी को लॉक रखता है, जिससे त्वचा के नीचे पानी की जरूरी मात्रा बनी रहती है। मगर जब आप बार-बार चेहरा धोते हैं, तो आपके त्वचा पर मौजूद सीबम हट जाता है और आपकी त्वचा ड्राई होने लगती है। रूखी त्वचा में कील-मुंहासे और स्किन इंफेक्शन होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

जलन और खुजली की समस्या

अगर आप मुंह धोने के लिए हर बार केमिकल वाले फेसवॉश का प्रयोग करते हैं, तो आपको जलन और खुजली की समस्या भी हो सकती है। दरअसल बार-बार मुंह धोने से त्वचा पर मौजूद सीबम ऑयल की प्रोटेक्टिव लेयर खत्म हो जाती है, जिसके कारण बैक्टीरिया, केमिकल्स और प्रदूषण कण सीधे आपकी त्वचा पर अटैक करते हैं। कई तरह के बैक्टीरिया आपको त्वचा से संबंधित बीमारियां दे सकते हैं और जलन और खुजली का कारण बन सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com