इन 3 तरीकों से घर पर ही बनाए नेचुरल मेकअप रिमूवर, त्वचा को मिलेगी ताजगी

By: Ankur Mon, 25 Nov 2019 6:33:57

इन 3 तरीकों से घर पर ही बनाए नेचुरल मेकअप रिमूवर, त्वचा को मिलेगी ताजगी

महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप का सहारा लती हैं। लेकिन त्वचा की अच्छी देखभाल के लिए जरूरी हैं कि कुछ समय के बाद मेकअप को हटा लिया जाए। ऐसे में आपको सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं क्योंकि चहरे पर अगर मेकअप रह जाता हैं तो यह त्वचा के लिए परेशानी का कारण बनता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही बने नेचुरल मेकअप रिमूवर की जानकारी लेकर आए हैं जो आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता हैं। तो आइये जानते हैं इन नेचुरल मेकअप रिमूवर को बनाने के तरीके के बारे में।

एलोवेरा

एक छोटे कंटेनर में एलोवेरा जेल और कच्चे शहद को मिलाएं। क्लींजर के प्रत्येक 1 कप के लिए अपनी पसंद के तेल के 2 चमच डालें। एक पेस्ट बनाने तक सामग्री को संयोजित करने के लिए एक ब्लेंडर का उपयोग करें। इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें या अपने क्लीन्ज़र को फ्रिज में ज़रूर रखें अगर आपने प्रिजर्वेटिव-फ्री एलोवेरा का इस्तेमाल किया है तो। इस्तेमाल करने के लिए ठंडे पानी से मुंह धोएं और फिर इसे लगा लें। फिर कुछ देर तक फेल का मसाज करें और फिर गीले कपड़े से फेस साफ करे लें। फिर फेस को पानी से धो लें और सोने से पहले थोड़ा नारियल तेल लगा लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup remover,natural makeup remover at home ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप रिमूवर, नेचुरल मेकअप रिमूवर

हनी-गुलाब जल फेस वॉश

बस एक चम्मच कच्चे शहद को हाथों पर लें। इसे अपने चेहरे पर फैलाएं और एक हल्की गति में मालिश करें। फिर 5 से10 मिनट तक शहद लगे रहने दें। एक बार जब आपकी त्वचा सूख जाती है, तो यह ताजा और रूखी हो जाएगी। फिर इसे गुलाब जल से साफ कर लें।

नारियल तेल और मुल्तानी मिट्टी

सूरजमुखी, कुसुम, एवोकैडो, और नारियल तेल से आप घर में ही नेचुरल मेकअप रिमूवर बना सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस एक चुटकी मुल्तानी मिट्टी में नारियल तेल मिलाना है। फिर इस घोल को पतला करके किसी डिब्बे में रख लें। इस तरह आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगी। इस्तेमाल करने के लिए रात को सोने से पहले इस घोल को अपने मुंह पर हल्का सा लगा लें। फिर दोनों उंगलियों से फेस का मलाज करें। फिर कुछ देर बाद उसे किसी कॉटन की मदद से साफ कर लें। फिर पानी से धो लें। इस तरह दिन-भर का सारा मेकअप साफ हो जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com