स्किन के अनुसार चुनें अपने लिए उबटन, मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा

By: Ankur Mon, 15 Feb 2021 4:11:36

स्किन के अनुसार चुनें अपने लिए उबटन, मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा

सुंदरता को पाने की चाहत सभी की होती हैं जिसके लिए महिलाएं स्किन का खास ख्याल रखती हैं और गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कई जतन करती हैं। बाजार में कई तरह के उत्पाद उपलब्ध हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं। लेकिन घर में बने उबटन का इस्तेमाल किया जाए तो ये बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ उबटन की जानकारी लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल अपनी स्किन के अनुसार किया जाए तो बेहतर परिणाम देखने को मिलते हैं। इन उबटन से बेदाग और निखरी त्वचा की चाहत पूरी होरी हैं,। तो आइये जानते हैं इन उबटन के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,skincare tips,ubtan for face,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, घरेलू उबटन, खूबसूरत चेहरा

ड्राई स्किन के लिए ओट्स का उबटन

ड्राई स्किन के लिए ओट्स का उबटन फायदेमंद हो सकता है। इसमें सैपोनिन पाया जाता है, जो नैचुरल क्लींजर की तरह कार्य करता है। इसके इस्तेमाल से आपकी डेड स्किन बाहर निकलेगी, साथ ही ब्लैकहैड्स भी दूर होंगे। इस उबटन को तैयार करने के लिए 1 चम्मच ओट्स लें। इसमें 3 चम्मच बेसन डालकर अच्छी तरह मिक्स करेँ। अब इसमें आधा चम्मच नीम पाउडर और आधा चम्मच बादाम पाउडर डालकर मिक्स करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर उबटन की तरह लगाएं। इससे आपकी स्किन बहुत ही साफ होगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,skincare tips,ubtan for face,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, घरेलू उबटन, खूबसूरत चेहरा

ऑयली स्किन के लिए चंदन का उबटन

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो अपने चेहरे पर चंदन का उबटन लगाएं। इस उबटन को तैयार करने के लिए 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच चंदन का पाउडर डालें। अब इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर और 2 चम्मच कच्चा दूध मिक्स करें। मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से आपने हाथों पर मसाज करें। इससे आपकी स्किन पर निखार आएगी। नियमित रूप से आप इस उबटन को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,skincare tips,ubtan for face,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, घरेलू उबटन, खूबसूरत चेहरा

सेंसिटिव स्किन के लिए बादाम का उबटन

सेंसिटिव स्किन के लिए बादाम से तैयार उबटन काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। बादाम उबटन तैयार करने के लिए सबसे पहले 10-15 बादाम को रातभर के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें। अब इसे अच्छी तरह छिलकर पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट में 1 चम्मक बेसन मिलाएं। इसके बाद 1 चम्मच नीम का पाउडर, 1 चुटकी हल्दी और आधा चम्मच सौंफ का चूर्ण मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके, 1 चम्मच गुलाब जल डालें। इस पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स करके उबटन की तरह लगाएं।

ये भी पढ़े :

# क्या आप भी करते हैं शॉवर के पानी से चेहरा धोने की गलती, त्वचा को होते हैं ये नुकसान

# स्किन इंफेक्शन से छुटकारा दिला खूबसूरती बढ़ाएंगे जायफल के ये असरकारी फेसपैक

# चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ रही होंठो की झुर्रियां, इन 5 तरीकों से दूर करें यह परेशानी

# लिप्स की शेप के अनुसार करें मेकअप, निखर कर आएगी खूबसूरती

# मजबूत और शाइनी बाल दिलाएगी काली मिट्टी, दूर करेगी हर समस्या

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com