ये 3 होममेड हेयर मास्क बनेंगे आपके बालों की खूबसूरती का राज, आइये जानें

By: Ankur Tue, 22 Sept 2020 12:47:59

ये 3 होममेड हेयर मास्क बनेंगे आपके बालों की खूबसूरती का राज, आइये जानें

बदलते मौसम में जिसे तरह त्वचा का ख्याल रखा जाता हैं उसी तरह बालों को भी उचित देखभाल की जरूरत होती हैं क्योंकि धूल- मिट्टी, नमी अन्य कई कारणों की वजह से बालों में रूखेपन, रंगत खोना और इसी के साथ कई अन्य परेशानियां पनपने लगती हैं। ऐसे में बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से अच्छा हैं कि नेचुरल चीजों की मदद ली जाए जो बिना नुकसान पहुंचाएं अपना असर दिखाएं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही प्राकृतिक होममेड हेयर मास्क लेकर आए हैं जो आपके बालों की खूबसूरती का राज बनेंगे और बालों से जुड़ी सभी समस्याओं से निजात दिलाएंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,home remedies,homemade hair masks ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, घरेलू नुस्खें, घरेलू हेयर मास्क

एवोकाडो हेयर मास्क

इस हेयर मास्क को लगाने से बालों को मजबूती मिलने के साथ इससे दोमुंहे, हेयर फॉल की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

आवश्यक सामग्री

एवोकाडो - 1
दूध - आधा कप
जैतून का तेल - 1 चम्मच
बादाम के तेल - 1 चम्मच

बनाने और आजमाने की विधि

- सबसे पहले एवोकाडो को काटकर मिक्सी में पीस लें।
- अब एक बाउल में सभी चीजों को मिलाए।
- तैयार हेयर मास्क को बालों पर लगाकर सिर पर शावर कैप पहन लें।
- इसे करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें।
- बाद में बालों को शैंपू व कंडीशनर करें। साथ ही बालों को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,home remedies,homemade hair masks ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, घरेलू नुस्खें, घरेलू हेयर मास्क

मुल्तानी मिट्टी हेयर मास्क

इसे लगाने से बालों को जड़ों से पोषण मिलने के साथ लंबे, घने व मुलायम होने में मदद मिलेगी।

आवश्यक सामग्री

मुल्तानी मिट्टी - 100 ग्राम (पाउडर)
बादाम का तेल - 4-5 बूंदें
गुनगुना पानी - आवश्यकतानुसार

बनाने और आजमाने की विधि

- एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और तेल को मिक्स करें।
- अब इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
- तैयार हेयर मास्क को पूरे बालों पर 15-20 मिनट के लिए लगाए‌।
- तय समय के बाद बालों को माइल्ड शैंपू व कंडीशनर से धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,home remedies,homemade hair masks ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, घरेलू नुस्खें, घरेलू हेयर मास्क

अलसी के बीजों का हेयर मास्क

इससे हेयर फॉल की परेशानी दूर हो बालों को मजबूती मिलेगी। साथ ही डैंड्रफ की समस्या दूर हो बाल मजबूत व शाइनी बनेंगे।

आवश्यक सामग्री

अलसी के बीज - 1/4 कप
नींबू का रस - 1/2 टीस्पून
एसेंशियल ऑयल - 4-5 बूंदें

बनाने और आजमाने की विधि

- सबसे पहले अलसी के बीजों को रातभर पानी में भिगोएं।
- सुबह अलसी के बीजों से पानी निकाल कर इसे पैन में 2 कप पानी डालकर उबालें।
- पानी के गाढ़ा होने पर इसमें नींबू का रस मिलाकर मिक्सी में पीस लें।
- तैयार पेस्ट को ठंडा कर इसमें एसेंशियल ऑयल मिलाकर रात को सोने से पहले बालों पर लगाए।
- इसे पूरी रात लगा रहने दें।
- सुबह बालों को माइल्ड शैंपू व कंडीशनर से धो लें।

ये भी पढ़े :

# बिना देर किए मिनटों में होंगी तैयार, ये ब्यूटी टिप्स बड़े काम के

# हेयर जेल का इस्‍तेमाल इस तरह पहुंचा रहा आपके बालों को नुकसान, समय रहते संभलें

# महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट से ज्यादा कारगर हैं ये देसी नुस्खें, जानें और आजमाए

# बेजान बालों की चमक बढ़ाएंगे ये घरेलू हेयर मास्क, दूर होगी हर परेशानी

# एंटी रिंकल प्रोडक्ट खरीदने से पहले जांच ले ये जरूरी तत्व, स्किन के लिए बेहद लाभकारी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com