घर बैठे पार्लर जैसा निखार देंगे ये चीनी से बने 2 स्क्रब, जानें और आजमाए
By: Ankur Tue, 28 Apr 2020 6:30:58
लॉकडाउन चल रहा हैं और महिलाओं का पार्लर जाना नहीं हो पा रहा हैं। ऐसे में महिलाओं को घर पर ही अपने चहरे का ख्याल रखना होगा। इसलिए आज हम आपके लिए चीनी से बने कुछ स्क्रब लेकर आए हैं जो डेड स्किन की परत को हटाकर आपकी बेजान और रूखी हो चुकी त्वचा को निखार देगा। चीनी के ये स्क्रब आपको घर बैठे पार्लर जैसा निखार देंगे। तो आइये जानते हैं इन स्क्रब के बारे में।
ऑरेंज स्क्रब
नींबू और संतरे जैसे फलों का इस्तेमाल सीधे त्वचा पर नहीं करना चाहिए। लेकिन पैरों के जैसी सख्त त्वचा पर ये बहुत कारगर है। ऑरेंज स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच चीनी को दो चम्मच ऑरेंज जूस के सात मिलाएं और फिर इसमें नारियल का तेल डालें। अब इस पेस्ट को पैरों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर पानी से धो लें। गर्मियों के मौसम से खूबसूरत चमकते पैर स्लीपर में बेहद खूबसूरत लगते हैं।
कॉफी और चीनी का स्क्रब
पैरों की त्वचा पर डेड स्किन सेल्स की परत चढ़ गई है तो घर पर ही कॉफी के स्क्रब से इससे छुटकारा मिल सकता है। बस स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी और एक चम्मच चीनी को आधे चम्मच नारियल के तेल में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस होममेड स्क्रब को पैरों से लेकर अपने बट तक लगाकर मसाज करें। फिर पानी से धो दें। कुछ दिनों के इस्तेमाल से ही पार्लर जैसी स्मूद स्किन आपको वापस से मिल जाएगी।