क्या आपका चेहरा हुआ हैं सनटैन का शिकार, इन फेसपैक की मदद से पाए खोया निखार

By: Ankur Sat, 03 Oct 2020 1:27:35

क्या आपका चेहरा हुआ हैं सनटैन का शिकार, इन फेसपैक की मदद से पाए खोया निखार

धूप और धूल-मिट्टी की वजह से चहरे की त्वचा को बहुत नुकसान होता हैं और चहरे पर काली छाया के निशान पड़ने लग जाते हैं। सनटैन के इन निशान की वजह से आपके चहरे और शरीर की त्वचा में अंतर आने लगता हैं और चेहरा भद्दा और डल दिखाई देने लगता हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कुछ ऐसे नुस्खों को आजमाने की जो चहरे को प्राकृतिक रूप से खोया हुआ निखार देने का काम करें। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं जो जिनकी मदद से सनटैन के साथ ही स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं से भी राहत पाई जा सकेगी।

खीरे का रस

एक कटोरी में 2 चम्मच खीरे का रस और 1/2 चम्मच नींबू का रस मिक्स करें। तैयार मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में इसे ठंडे पानी धो लें। आप इसे रोजाना लगा सकते हैं। औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी व खीरा से तैयार फेसपैक का इस्तेमाल करने से सनटैन की परेशानी दूर हो चेहरा सुंदर व ग्लोइंग नजर आता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,tanning removing facepack,homemade facepack ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, घरेलू फेसपैक, सनटैन के लिए फेसपैक, त्वचा की देखभाल

ग्लिसरीन और हल्दी

एक कटोरी में 1 चम्मच ग्लिसरीन और चुटकीभर हल्दी पाउडर डालकर मिक्स करें। तैयार पेस्ट को 30 मिनट तक फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें। तय समय के बाद इसे सोने से पहले कॉटन या हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे व गर्दन पर लगाएं। रातभर इसे लगा रहने दें। सुबह ताजे पानी से चेहरा धोएं। लगातार 1 हफ्ते तक इस पैक को लगाने से फर्क नजर आने लगेगा।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाएं। तैयार फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर 15-20 मिनट तक लगाएं। तय समय के बाद इस ठंडे पानी से साफ कर लें। आप इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकती है। टेनिंग की समस्या से राहत पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद लाभकारी साबित होती है। यह चेहरे पर पड़े ड्रार्क स्पोर्ट्स को साफ कर मुलायम व निखरी त्वचा दिलाने में मदद करता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,tanning removing facepack,homemade facepack ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, घरेलू फेसपैक, सनटैन के लिए फेसपैक, त्वचा की देखभाल

पपीता

एक कटोरी में 1 चम्मच पपीते का पल्प और 1/2 चम्मच नींबू का रस, 2 बूंदें ग्लिसरीन डालकर मिक्स करें। तैयार मिश्रण को करीब 30 मिनट तक लगाने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इसे हफ्ते में 2 बार लगाएं। चेहरे पर पड़े दाग- धब्बे, झुर्रियां, झाइयों की समस्या दूर होने के साथ टैनिंग की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। साथ ही चेहरे री ड्राईनेस दूर नमी बरकरार रहने में मदद मिलेगी।

टमाटर और एलोवेरा

एक कटोरी में 1 चम्मच टमाटर का रस और 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाए। 30 मिनट या सूखेन के बाद इसे ताजे पानी से साफ कर लें। हफ्ते में 2 बार इस फेसपैक को जरूर लगाएं। यह त्वचा को गहराई से साफ कर सनटैन की परेशानी दूर कर चेहरे पर नेचुरल व गुलाबी निखार दिलाने में मदद करेगा।

ये भी पढ़े :

# हिना खान की बढ़ती खूबसूरती का राज हैं ये 8 चीजें, आप भी आजमा सकती हैं

# फेशियल के बाद ये गलतियां करना ना पड़ जाए कहीं भारी, स्किन हो जाएगी बदहाल

# चेहरे के अनचाहे बाल कर रहे परेशान, केमिकल प्रोडक्ट्स की जगह आजमाए ये नुस्खें

# डैंड्रफ से आजादी दिलाएंगे घर पर बने ये पेस्ट, आजमाते ही दिखेगा असर

# इन घरेलू नुस्खों से दूर करें आंखों के नीचे हुए पिगमेंटेशन स्पॉट्स, छीनते हैं खूबसूरती

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com