इन 4 फेसपैक की मदद से रखें अपनी सेंसिटिव त्वचा का ख्याल

By: Ankur Thu, 17 Sept 2020 2:27:42

इन 4 फेसपैक की मदद से रखें अपनी सेंसिटिव त्वचा का ख्याल

त्वचा की सुंदरता बनाए रखने के लिए इसकी सही देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता हैं अन्यथा पिंपल्स, दाग- धब्बे, झुर्रियां, डार्क सर्कल्स जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। हांलाकि बाजार में कई तरह के उत्पाद उपलब्ध हैं जिनकी मदद से इन समस्याओं को दूर किया जा सकता हैं। लेकिन सेंसिटिव त्वचा पर इन उत्पादों का इस्तेमाल भयानक परिणाम भी दे सकता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ फेसपैक लेकर आए हैं जिनकी मदद से सेंसिटिव त्वचा का ख्याल बिना किसी नुकसान के रखा जा सकता हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,sensitive skin  face packs,skin care tips,beautiful face,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, सेंसिटिव त्वचा का ख्याल, खूबसूरत चेहरा, घरेलू नुस्खें

शहद फेसपैक

गाजर - 1 (कद्दूकस की हुई)
शहद - 1 चम्मच

सबसे पहले एक पैन में गाजर को डालकर हल्का सा पका लें। गाजर से पानी अलग कर उसे एक कटोरी में डालें। गाजर में शहद मिक्स कर स्मूद सा पेस्ट बनाकर चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। 15 मिनट या सूखने तक इसे लगा रहने दें। बाद में चेहरे को जाते पानी से धोकर हल्के हाथों से सूखाएं। इस फेसपैक से चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्स रिमूव हो गहराई से पोषण मिलेगा। स्किन बेदाग और ग्लोइंग नजरप आएगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,sensitive skin  face packs,skin care tips,beautiful face,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, सेंसिटिव त्वचा का ख्याल, खूबसूरत चेहरा, घरेलू नुस्खें

केला फेसपैक

मैश्ड केला - 1 पका हुआ
एग व्हाइट - 1 चम्मच
दही - 1 चम्मच

एक कटोरी में सभी सामग्री को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाए। इसे चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से इसे साफ कर लें। यह पैक चेहरे पर मौजूद पिंपल्स, दाग-धब्बे, झुर्रियां, झाइयां, ड्रार्क सर्कल आदि दूर कर साफ और निखरी त्वचा दिलाने में मदद करता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,sensitive skin  face packs,skin care tips,beautiful face,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, सेंसिटिव त्वचा का ख्याल, खूबसूरत चेहरा, घरेलू नुस्खें

एलोवेरा जेल फेसपैक

खीरा - 1 कसा हुआ
एलोवेरा जेल - 1 चम्मच

एक कटोरी में दोनों चीजों को मिलाकर स्मूद सा पेस्ट बना लें। तैयार फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर लगाए। 15-20 मिनट या सूखने के बाद इसे ताजे पानी से साफ कर तौलिए की मदद से टैप करते हुए चेहरे को सूखाए। इससे स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर होने के साथ नमी और पोषण मिलने में मददस मिलेगी। त्वचा कई गुणा जवां नजर आएगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,sensitive skin  face packs,skin care tips,beautiful face,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, सेंसिटिव त्वचा का ख्याल, खूबसूरत चेहरा, घरेलू नुस्खें

ओट्स फेसपैक

ओट्स पाउडर - 2 चम्मच
दही - 2 चम्मच

एक कटोरी में दोनों चीजों को डालकर अच्छे से मिलाए। तैयार फेसमास्क को चेहरे पर करीब 15-20 मिनट तक लगाए। अब गुनगुने पानी में तौलिया निचोड़कर उससे फेसमास्क को चेहरे से रिमूव करें। साथ ही इस बात का खास ध्यान रखें कि तौलियों को चेहरे पर जोर से रगड़ने की जगह हल्के हाथों का इस्तेमाल करें। इससे आपको स्किन को पोषण मिलने के साथ नमी मिलेगी। सूखी, बेजान त्वचा की परेशानी दूर चेहरा बेदाग दिखने के साथ नेचुरली ग्लो करेगा।

ये भी पढ़े :

# शर्मिंदगी का सामना करवाती हैं काली अंडरआर्म्स, इसे सुंदर बनाने के लिए करें ये उपाय

# क्या आप भी हैं पिंपल्स की समस्या से परेशान, जरूर आजमाए ये घरेलू नुस्खें

# क्या उड़ने लगे हैं आपके भी सिर से बाल, ये 5 घरेलू नुस्खे करेंगे आपकी मदद

# सुंदर और बेदाग त्वचा के लिए आजमाए ये 4 घरेलू स्क्रब, मिलेगा बेहतरीन निखार

# आपकी त्वचा के लिए कौनसी वैक्स रहेगी बेहतरीन, यहां जानें विस्तार से

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com