इस तरह करें बियर्ड की देखभाल, नहीं होगी खुजली की समस्या

By: Ankur Mon, 13 July 2020 8:19:19

इस तरह करें बियर्ड की देखभाल, नहीं होगी खुजली की समस्या

आज के समय में देखा जाता हैं कि कई पुरुष बियर्ड अर्थात दाढ़ी रखना पसंद करते हैं जो कि एक फैशन बन गया हैं। कई लोग बियर्ड रखना चाहते हैं लेकिन खुजली की समस्या के चलते ऐसा नहीं कर पाते हैं। खासतौर पर इस गर्मी और उमसभरे मौसम में। ऐसे में आज हम आपको बियर्ड की देखभाल के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपको इसमें खुजली की समस्या नहीं होगी और अपनी चाहत को पूरा कर सकेंगे। तो आइये अज्नाते हैं इन टिप्स के बारे में।

दाढ़ी को करें रोजाना साफ

क्योंकि दाढ़ी आपके चेहरे का अभिन्न हिस्सा है इसलिए इसकी सफाई भी बाकी चेहरे की तरह ही जरूरी है। रोजाना चेहरे को फेसवॉश से साफ करने के साथ ही दाढ़ी को भी साफ करें।

ट्रिम करना है जरूरी

दाढ़ी को बैक्टीरिया फ्री रखना है तो इसे हमेशा समय-समय पर ट्रिम करते रहना जरूरी है। क्योंकि बड़ी-छोटी दाढ़ी देखने पर खराब इंप्रेशन छोड़ती है। इसलिए दाड़ी को जरूरी जगहों से ट्रिम करते रहना चाहिए।

beauty tips,beauty tips in hindi,beard care tips,problem of itching in beard ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, दाढ़ी की देखभाल, दाढ़ी में खुजली की समस्या

क्लीन एंड मॉइश्चराइज

दाढ़ी के बाल सिर के बालों से काफी अलग होते हैं। इसलिए इनकी देखभाल में कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। दाढ़ी को रोजाना मॉइश्चराइज करने के साथ ही कंडीशनर करें। क्योंकि अगर आपकी दाढी छोटी है तो बहुत ज्यादा मेसी और उलझी हुई दिखेंगी। इसलिए जरूरी है कि रोजाना मॉइश्चराइजर से इसे मुलायम बनाए रखें। एलोवेरा जेल और नारियल के तेल की मदद से ये काम आसानी से किया जा सकता है।

केमिकल का प्रयोग कम करें

भले ही केमिकल प्रोडक्ट को अच्छे नतीजे वाला बताया जाए। लेकिन भलाई इसी में है कि इस तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट को दाढ़ी पर न इस्तेमाल किया जाए। क्योंकि इससे स्किन पर इंफ्लेमेशन और इरिटेशन का कारण हो सकता है।

कंघी करना है जरूरी

दाढ़ी चाहे बड़ी हो या छोटी उस पर कंघी करते रहना बहुत जरूरी है। इसकी मदद से ये देखने में अच्छी लगेंगी और तेजी से बढ़ने में मदद करेंगी। साथ ही कंघी करने से दाढी उलझी हुई नजर नही आएगी।

ये भी पढ़े :

# मॉनसून में करें इस फेस पैक का इस्तेमाल, चिपचिपेपन से मिलेगा छुटकारा

# अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की खूबसूरती का राज हैं ये घरेलू चीजें

# मैनीक्योर करते समय ना करें ये गलतियां, मिलेगा पार्लर जैसा परिणाम

# मुंहासे होने पर कहीं आप भी तो नहीं करती ये गलतियां

# क्या आप जानते हैं चेहरे पर ऐलोवेरा के इस्तेमाल का सही तरीका

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com