चहरे को खूबसूरत बनाएंगे केले के छिलके, इन तरीकों से देंगे आपको निखार

By: Ankur Thu, 15 Aug 2019 11:12:08

चहरे को खूबसूरत बनाएंगे केले के छिलके, इन तरीकों से देंगे आपको निखार

फलों में सामान्य तौर पर सबसे ज्यादा केले ही पसंद किए जाते हैं जो कि अपने पोषक तत्वों से शरीर को फायदा पहुंचाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के छिलके भी बड़े गुणकारी होते हैं और इसमें ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स, मिनरल्स और मॉइश्चराइजिंग के गुण पाए जाते है। केले के छिलकों का इस्तेमाल चहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में भी किया जाता हैं। आज हम आपको केले के छिलके से जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे है जो चहरे को निखार देने का काम करते हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty by banana peel,banana peel remedies,beautiful skin ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, केले के छिलके से सुंदरता, केले के छिलके के उपाय, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

पिंपल
पिंपल से छुटकारा पाने के लिए आप क्या-क्या नहीं करती हैं। आपको हैरानी होगी इसका इलाज केले के छिलके में छिपा हुआ है. केले के छिलके से पिंपल पर मसाज करें।

झुर्रियां
केले के छिलके स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं। ये त्वचा को हेल्दी बनाए रखते हैं और झुर्रियों से बचाते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty by banana peel,banana peel remedies,beautiful skin ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, केले के छिलके से सुंदरता, केले के छिलके के उपाय, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

मस्से
केले के छिलके की मदद से आप मस्से को भी दूर कर सकती हैं। इसके लिए मस्से पर छिलके को रगड़ें। इसे पट्टी की मदद से मस्से पर रात भी के लिए छोड़ दें।

यूवी किरणें
केले के छिलके आपकी स्किन को सूरज की खतरनाक यूवी किरणों से भी बचाते हैं। इन छिलकों को कुछ देर के लिए धूप में सुखा दें और फिर स्किन पर लगाएं।

दांतों में चमक
केले के छिलकों से दांतों में चमक आती है। एक हफ्ते तक केले के छिलकों को हर रोज दांतों पर रगड़ें। बस इतने काम से आप डनेटिस्ट के महंगे अपॉइंटमेंट से बच जाएंगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com