चावल की बनी इस क्रीम से बढ़ेगी चेहरे की ब्राइटेनस, जानें तरीका
By: Ankur Sat, 04 Apr 2020 7:02:24
चहरे की सुंदरता सभी महिलाओं की चाहत होती हैं और इसके लिए महिलाएं बाजार में मिलने वेक कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल की उपस्थिति हो सकती हैं जो कि त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही चावल से बनी क्रीम को बनाने और इस्तेमाल करने से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं जो चेहरे की ब्राइटेनस को बढ़ाने का काम करेगी। ध्यान रखें कि इसे रूम टेम्परेचर पर 3 दिन के लिए रखा जा सकता है। उसके बाद अगर आप चाहें तो क्रीम को रेफ्रीजिरेट कर सकती हैं। इस क्रीम को चेहरा धोने के बाद सुबह या रात को सोने से पहले लगाया जा सकता है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
आवश्यक सामग्री
2 छोटा चम्मच - चावल
1 चम्मच - गुलाब जल
5 चम्मच - पानी
1 पत्ता - प्लांट का ताजा एलोवेरा जेल
1 चम्मच - एलोवेरा
1 चम्मच - ग्लीसरीन
5 चम्मच - दूध
½ चम्मच - नारियल का तेल
½ चम्मच - जैतून का तेल
बनाने की विधि
- क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आधे कटोरे में चावल निकालें। फिर उसे पानी से भरें। इसे रातभर के लिए भिगो कर रख दें।
- अब एक पैन लें और उसमें भिगोए हुए चावल और पानी डालें। इसके साथ ही इसमें दूध भी डाल कर उबालें।
- अब इसमें एलोवेरा जेल डालें।
- गैस को बिल्कुल सिम मोड पर रखें और 15- 20 मिनट के बाद इसे ऑफ कर दें।
- उसके बाद सारी सामग्री को छान कर एक कटोरे में निकाल लें।
- इसमें 1 चम्मच रोज वॉटर, ½ कोकोनट ऑयल, ½ चम्मच ऑलिव ऑयल और ½ चम्मच ग्लिसरीन डाल कर मिक्स करें।
- अब आखिर में एलोवेरा जेल मिलाएं और तब तक मिक्स करें जब तक कि क्रीमी टेक्सचर न मिल जाए।
- लीजिए आपका राइस एंड मिल्क सीरम तैयार है। अब आप इसे एक कंटेनर में फिल करके आराम से यूज कर सकती हैं।