नाभि में तेल डालने से दूर होगी त्वचा से जुड़ी समस्याएं, जानें कौनसे ऑइल से मिलेंगे कैसे परिणाम

By: Ankur Thu, 17 Oct 2019 2:43:33

नाभि में तेल डालने से दूर होगी त्वचा से जुड़ी समस्याएं, जानें कौनसे ऑइल से मिलेंगे कैसे परिणाम

सुन्दर त्वचा की चाहत सभी को होती हैं और इसको पाने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर घंटों पार्लर में बिताती हैं और सुन्दर त्वचा को पाना चाहती हैं। इतने खर्चे के बाद भी जरूरी नहीं की आपकी त्वचा पर निखार आए क्योंकि कभीकभार त्वचा पर आए दाग-धब्बे काम खराब कर देते हैं। ऐसे में आप घरेलू नुस्खा आजमा सकते हैं जिसमें नाभि में तेल डालने से त्वचा से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। तो आइये जानते हैं कौनसा तेल किस तरह अपना कमाल दिखाता हैं।

नींबू का तेल

नींबू के रस को किसी भी तेल में पकाकर नींबू का तेल (Lemon Oil) बनाया जा सकता है। नींबू में विटामिन सी होता है और ये एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है। नींबू का तेल नाभि में लगाने से चेहरे के दाग-धब्‍बे दूर हो जाते हैं और त्वचा का रंग निखरता है। अगर आपके चेहरे पर ढेर सारे दाग धब्बे हैं और आप उससे निजात पाना चाहते हैं तो नींबू का तेल अपनी नाभि और चेहरे पर लगाइए।

beauty tips,beauty tips in hindi,skin related problems,oil in the navel,beauty of skin ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा से जुडी समस्याएं, नाभि में तेल के उपाय, त्वचा की खूबसूरती

सरसों का तेल

सरसों का तेल (Musterd Oil) स्किन के लिए फायदेमंद है। इसके पोषक तत्वों से त्वचा को पोषण मिलता है और त्वचा में चमक आती है। इसके अलावा सरसों का तेल होठ फटने पर भी ठीक करता है। अगर आप के होठ फट रहे हैं तो रात को सोने से पहले दो बूंद सरसों का तेल नाभि में लगाएं, सुबह तक होठ मुलायम हो जाएंगे। सरसों का तेल त्वचा के लिए मॉश्चराइजर का भी काम करता है।

बादाम का तेल

बादाम में ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं इसलिए इसका तेल पूरे शरीर के लिए फायदेमंद होता है। बादाम का तेल (Almond Oil) नाभि में डालने से आपको कई फायदे मिलते हैं। विटामिन ई होने के कारण ये तेल त्वचा को पोषण देता है, जिससे त्वचा की रंगत बेहतर होती है और ड्राईनेस खत्म होती है। नाभि पर बादाम का तेल लगाने से त्वचा दमकती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,skin related problems,oil in the navel,beauty of skin ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा से जुडी समस्याएं, नाभि में तेल के उपाय, त्वचा की खूबसूरती

गाय का घी

अगर आप अपनी त्‍वचा को कोमल और मुलायम बनाना चाहते हैं तो गाय के दूध से बने मक्‍खन या घी का इस्‍तेमाल अपनी नाभि में करें। रोजाना मक्‍खन को नाभि में लगाने से आपके चेहरे पर चमक (Glowing Skin) आएगी और पूरे शरीर की त्वचा मुलायम बनेगी। गाय के घी में कई एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। इससे होठों और तलवों के फटने की समस्या भी दूर हो जाती है।

नीम का तेल

नीम के तेल (Neem Oil) में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। अगर आप मुहांसों से परेशान हैं तो नाभि पर रोजाना नीम का तेल लगाएं। इस तेल के रोजाना इस्तेमाल से मुंहासे और चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे साफ हो जाते हैं और चेहरे पर निखार आता है। इसके अलावा अगर आपको खुजली हो रही है और शरीर में चकत्ते पड़ रहे हैं तो नीम का तेल नाभि में लगाएं। खुजली और चकत्ते धीरे-धीरे ठीक हो जाएंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com